डॉ. रामदास गोमाजी आत्रम बने अंबेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति

डॉ. रामदास गोमाजी आत्रम

विहान हिंदुस्तान न्यूज

महू के डॉ. बी.आर. अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल गया है। म.प्र. के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने डॉ. रामदास गोमाजी आत्रम को डॉ. अंबेडकर यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया है। राज्यपाल द्वारा जारी इस नियुक्ति आदेश के बाद उन लोगों के सपनों पर पानी फिर गया जो इस यूनवर्सिटी के लिए जी-जान से लगे हुए थे।

डॉ. रामदास गोमाजी आत्रम वर्तमान में शासकीय इंस्टीट्यूट ऑफ फारेंसिक साइंस नागपुर के निदेशक हैं। उनके कुलपति पद का कार्यकाल पांच साल का होगा या उनकी उम्र 70 साल होने तक होगा। यानी इनमें से जो भी पहले होगा तब तक के लिए उनकी नियुक्ति की गई है। राज्यपाल द्वारा जारी आदेश में उनकी नियुक्ति 28 जनवरी 2023 से प्रभावशील होगी लेकिन कार्यकाल उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से शुरू होगा। डॉ. रामदास गोमाजी आत्रम के बारे में बता दें कि ये कई किताबे भी लिख चुके हैं। इनके अंबेडकर यूनिवर्सिटी में आने से फारेंसिक साइंस से संबंधित कोर्स के शुरू होने को पहल मिलेगी। बताया जा रहा है डॉ. अंबेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति बनने में काफी लोगों की रूचि थी। ये लोग कई तरह से तैयारियां भी कर रहे थे लेकिन अब डॉ. आत्रम का नाम घोषित होने से ये लोग भी चकित रह गए हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page