सब्जीवाले का तराजू पुलिसवाले ने ट्रेन की पटरी पर फेंक दिया, उठाने गया तो दोनों पैर कट गए

विहान हिंदुस्तान न्यूज

उत्तर प्रदेश के कानपुर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सब्जीवाले की अवैध दुकान हटाने के लिए पुलिसकर्मी ने कुछ ऐसा कर दिया कि सब्जीवाले की जिंदगी ही बदल गई। असल में इस पुलिसकर्मी ने सब्जीवाले का तराजू ट्रेन की पटरी पर फेंक दिया। तराजू न खराब हो जाए ​इसलिए सब्जीवाले ने पटरी से तराजू उठाने की कोशिश की लेकिन तब तक ट्रेन आ गई और उसके पैर से गुजर गई। सब्जीवाले को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।

कल्याणपुर थाने के सामने रोड के किनारे सब्जीवाले लड्डू ने दुकान लगाई थी। यहां दुकान लगाना मना है लेकिन कुछ गरीब परिवार दशकों से यहां दुकाने लगाते आ रहे हैं। लड्डू ने यहां टमाटर की दुकान लगाई थी। इतने में थाने से दीवान राकेश कल्याणपुर थाने के दरोगा शादाब के साथ मौके पर आए। पहले तो इन दोनों ने दुकानदार लड्डू को खूब हड़काया। लड्डू उनके सामने हाथ जोड़कर खड़ा था और दुकान हटा लेने की गुहार कर रहा था लेकिन दीवान राकेश ने उसका तराजू उठाया और समीप ही रेलवे पटरी पर फेंक दिया। रेलवे पटरी और फुटपाथ के बीच एक दीवार थी जिसे फांदकर लड्डू पटरी पर चला गया। वह तराजू उठाकर जब तक बाहर निकलता तब तक ट्रेन आ गई और उसके पैर से गुजर गई। इससे लड्डू को अपने पैर खोना पड़ा। बताया जाता है दीवान राकेश को अफसरों ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। लड्डू का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page