संसद में कूदे दो युवक, पीला धुआं छोड़ा… सांसदों ने पकड़ा, भाजपा सांसद के कार्ड से जारी हुआ विजिटर पास

संसद के अंदर का दृश्य

विहान हिंदुस्तान न्यूज

संसद की सुरक्षा में फिर एक बार बड़ी चूक सामने आई है। आज दो युवक सांसदों के बीच संसद में कूद गए और पीला धुआं छोड़ने लगे। इन दोनों युवकों को सांसदों ने पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। यही नहीं संसद के बाहर एक युवक और एक युवती भी पीला धुआं छोड़ रहे थे जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है। खास बात यह है कि ये चारों ही देश के अलग-अलग राज्यों से हैं। वैसे आज संसद पर हमले की बरसी भी है। 13 दिसंबर 2001 को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला किया था। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी। आज संसद का सत्र जब चल रहा था तभी एक युवक दर्शक दीर्घा से नीचे कूदा। कूदने के बाद उसने अपना जूता उतारा जिससे पीला धुआं उड़ने लगा। ठीक इसी वक्त एक और युवक कूदा, जिसने जूते उतारने की कोशिश की लेकिन वह पकड़ा गया। इन दोनों युवकों के संसद में कूदते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने संसद की कार्रवाई कुछ समय के लिए स्थगित कर दी। संसद के अंदर पकड़े गए युवकों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन के रूप में हुई है। सागर इंजीनियरिंग का छात्र है और भाजपा सांसद प्रताप सिन्हा के कार्ड से विजिटर पास बनवाकर अंदर घुसा। वह मैसूर का रहना वाला है। मनोरंजन इंजीनियर है। इसी तरह संसद के बाहर पीले रंग का धुआं उड़ाने वाली नीलम कौर है जो हरियाणा के हिसार की रहने वाली है जबकि उसका साथी अमोल है जो महाराष्ट्र के लातूर जिले का रहने वाला है। ये लोग पीला धुआ उड़ाकर क्या बताना चाह रहे हैं इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। सागर जब संसद की कार्रवाई के दौरान नीचे गिरा तो उसे कांग्रेस के सांसद गुरजीतसिंह औजला ने पकड़ा। इसके बाद मनोरंजन नीचे कूदा जिसे अन्य सांसदों ने पकड़ा। कुछ समय के लिए सदन में अफरा-तफरी मच गई थी। फिलहाल दिल्ली पुलिस इन चारों युवकों-युवती से जानकारी ले रही है। संसद में इस तरह इन लोगों के घुसने से संसद की सुरक्षा में फिर एक बार बड़ी चूक सामने आई है। सांसदों की नाराजगी सुरक्षा को लेकर खुलकर सामने आई है। इनका कहना है जब ये संसद में आकर कोई धुआं छोड़ सकते हैं तो बड़े आतंकी संगठन तो न जाने क्या कर दें? इस पूरी घटना को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने जांच के आदेश दिए हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page