चार माह के बच्चे को ले उड़ा तूफान, ‘देवदूत’ ने पेड़ पर उसे लिटा दिया

लार्ड और उसका बड़ा भाई

विहान हिंदुस्तान न्यूज

अमेरिका के टेनेसी प्रांत में आए भयावह तूफान ने कई घरों को उजाड़ दिया लेकिन इस तूफान में चार माह का बच्चा लार्ड किस तरह से सुरक्षित बचा ये सभी के लिए आश्चर्य बन गया। बच्चा घर में पालने में सो रहा था, तूफान आया और उसे ले उड़ा। कुछ देर बाद तूफान तो रूक गया लेकिन तेज बारिश जारी थी। जब माता-पिता ने बच्चे को देखा तो वह एक पेड़ पर मिला। बच्चे के लिए पेड़ पर पालनेनुमा जगह बनी थी जिसमें वह लेटा हुआ था। मां का कहना है कोई देवदूत ही उसके लिए यह व्यवस्था करके गया होगा।

घटना के तहत चार माह का लार्ड अपने घर में पालने पर सो रहा था। जब तूफान आया तो उसकी मां मूर को लगा उनका घर अब नहीं बचेगा। इस परिवार का मोबाइल घर था जो बड़े तूफान में बचना मुश्किल ही था। मां मूर का कहना है उन्हें लगा बेटा लार्ड मुसीबत में पड़ सकता है जिससे मैं उसके पालने पर लेटने वाली थी लेकिन एकाएक दीवार गिर गई और मैं उसमें दब गई। तूफान आया तो लार्ड पालने सहित उड़ने लगा। इस पर लार्ड के पिता ने पालना पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे भी उस तूफान में उड़ने लगे जिससे उनका हाथ लार्ड के पालने से छूट गया। असल में पिता के दूसरे हाथ में उनका दूसरा बेटा था जो एक साल का था। वे अपने दूसरे बेटे को बचाने में कामयाब रहे। कुछ देर में तूफान तो थम गया लेकिन तेज बारिश जारी थी। लार्ड की मां व पिता उसे ढूढ़ने के लिए निकले तो उन्हें यह देखकर हैरत हुई कि लार्ड एक पेड़ पर है। पेड़ पर एक पालने जैसा ही आकार बना हुआ था जिसमें लार्ड लेटा हुआ था। तूफान के कारण लार्ड के पिता का कंधा टूट गया और उन्हें पैर में भी चोट आई। लार्ड के बड़े भाई को भी हल्की चोट आई। लार्ड की मां मूर का कहना है यह देवदूत का ही करिश्मा था कि उनका बेटा इतने बड़े तूफान में भी सुरक्षित पेड़ पर मिल गया। हमने तो उसके मिलने की उम्मीद ही खो दी थी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page