परीक्षा केंद्र पर पहुंचा निरीक्षण दल तो ड्यूटी पर सो रही थी कर्मचारी, डीईओ ने किया निलंबित

विहान हिंदुस्तान न्यूज

आज से माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई। पहले दिन ही इंदौर के एक परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण दल पहुंचा तो वहां ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी सोती हुई पाई गई। निरीक्षण दल ने तुरंत ही पंचनामा बनाकर रिपोर्ट पेश कर दी जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने कर्मचारी को निलंबित कर दिया।

यह घटनाक्रम है परीक्षा केंद्र शासकीय कन्या उ.मा.वि. नेहरू नगर का है। आज कक्षा 10वीं का हिंदी का पर्चा था। सुबह 11.30 बजे जब निरीक्षण दल परीक्षा केंद्र पर पहुंचा तो वहां ड्यूटी पर मौजूद कार्यालय सहायक (भृत्य) सुमित्रा यादव को सोते हुए पाया गया। निरीक्षण दल ने तुरंत ही पंचनामा बनाया। बताया जाता है सोते हुए महिला कर्मचारी का वीडियो भी लिया गया ताकि इसका प्रूफ रहे हालांकि इसके बारे में पुष्टि नहीं हो सकी। डीईओ मंगलेश व्यास के पास जब इस संबंध में रिपोर्ट गई तो उन्होंने तत्काल आदेश निकालकर सुमित्रा यादव को निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान सुमित्रा यादव का मुख्यालय विकासखंड इंदौर रहेगा।

सरकारी शिक्षकों की बेरूखी से निजी स्कूल के संचालक कर रहे मनमानी

बताया जाता है केंद्राध्यक्षों को सरकारी स्कूल के शिक्षकों की बेरूखी के कारण बड़ी समस्यां का सामना करना पड़ रहा है। जिन शिक्षकों को केंद्राध्यक्ष या सहायक केंद्राध्यक्ष नहीं बनाया गया है उन्हें परीक्षा संचालन के दौरान ड्यूटी देना है। ये शिक्षक किसी न किसी कारण ड्यूटी नहीं देना चाहते हैं। इसका फायदा निजी स्कूल के संचालक उठा रहे हैं। वे केंद्राध्यक्षों को धमका रहे हैं कि आप अपने सरकारी स्कूल के टीचर्स लाकर परीक्षा कराएं या फिर उनके मन मुताबिक काम करे। ये अपने टीचर्स को ड्यूटी के दौरान मोबाइल उपयोग करने के लिए दबाव बना रहे है। सुबह एक केंद्र पर तो जब स्कूल संचालक ने इस तरह की जबरदस्ती करना चाही तो केंद्राध्यक्ष ताला लगाकर परीक्षा केंद्र के बाहर आ गई। बाद में जब स्कूल संचालक को लगा कि उसके स्कूल पर कार्रवाई हो सकती है तब उसने अपने स्कूल के ड्यूटी पर लगे शिक्षकों के मोबाइल जमा करवाएं। बताया जाता है कलेक्टर डॉ. इलियाराजा टी उन शिक्षकों की जानकारी बुलवा सकते हैं जो केंद्राध्यक्ष या सहायक केंद्राध्यक्ष नहीं है। इससे उन्हें उक्त शिक्षक की ड्यूटी का पता चल सकेगा। बताया जाता है जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा ने आज शाम 5 बजे सभी केंद्राध्यक्षों व सहायक केंद्राध्यक्षों की बैठक बुलाई है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page