मधु भैय्या के लिए हो रहे जगह-जगह नुक्कड़ नाटक, वोट देने की कर रहे अपील

राऊ विधानसभा के चित्रकूटनगर में हुआ नुक्कड़ नाटक।

विहान हिंदुस्तान न्यूज

इंदौर की राऊ विधानसभा सीट पर इस बार भी कांग्रेस से जीतू पटवारी और भाजपा से मधु वर्मा उम्मीदवार है जो 2018 के चुनाव में भी आमने-सामने थे। पिछली बार जीतू पटवारी ने लगभग साढ़े पांच हजार मतों से जीत हासिल की थी। इस बार दोनों ही अपने-अपने तरीके से मैदान में डटे हुए है, नतीजा क्या होगा यह 3 दिसंबर को होने वाली गणना के बाद ही पता चल जाएगा। फिलहाल तो यह कहना मुनासिब होगा कि यह मुकाबला कांटा पकड़ हो गया है।

भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा को पिछले चुनाव में मात्र 15 दिनों का समय मिला था लेकिन इस बार उनकी पार्टी ने तकरीबन दो महीने का समय उन्हें दिया है। दो महीने पहले से मतदाताओं के बीच पहुंच रहे मधु वर्मा के समर्थन में इस बार नुक्कड़ नाटकों की बहार देखी जा रही है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में काम कर रही यह टीम राऊ के साथ कुछ अन्य विधानसभाओं में जाकर जनता को बता रही है कि भाजपा को वोट क्यों दें? हालांकि कई बार कुछेक लोगों के विरोध का भी इन्हें सामना करना पड़ रहा है लेकिन यह कहा जा सकता है कि ये भीड़ जरूर जुटा रहे हैं। नुक्कड़ नाटक में जनता को जहां म.प्र. सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है वहीं विकास को भी तवज्जों दी जा रही है। मतदाताओं को मेट्रो ट्रेन का भी आकर्षण बताते हुए नई-नई सुविधाओं की तरफ इशारा किया जा रहा है। सभी मतदाताओं से 17 तारीखों को मतदान केंद्रों पर जाकर मधु भैय्या को वोट करने की अपील भी नुक्कड़ नाटक में की जा रही है। जो नुक्कड़ नाटक विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम ने रिकॉर्ड किया वह कैट के समीप स्थित चित्रकूटनगर का है। इस क्षेत्र में अभी दोनों ही प्रत्याशियों का दौरा बाकी है। यह भी देखने में आ रहा है कि इस कॉलोनी में लगभग 400 वोट है लेकिन कई मतदाता अभी तक वोट कहां दे यह तय नहीं कर पाए हैं। भाजपा और कांग्रेस की टीमें जरूर इस क्षेत्र में लगातार आकर अपने-अपने उम्मीदवारों को वोट देने की अपील कर चुकी है। यह बात जरूर कही जाती है कि पिछली बार जीतू पटवारी इस क्षेत्र के मतदाताओं का दिल जीतने में सफल रहे थे यानी ज्यादातर वोट कांग्रेस के खाते में गए हालांकि इस तरह का कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page