लाड़ली बहना योजना से प्रोत्साहित नगर निगम करा सकता है महिला महापौर कुश्ती प्रतियोगिता, 8 से 10 मार्च तक होगा आयोजन

इस साल इंदौर में हुए महापौर केसरी दंगल में डॉ. मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री के बतौर उपस्थित हुए थे। डॉ. मोहन यादव वर्तमान में म.प्र. के मुख्यमंत्री हैं और म.प्र. कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. में लाड़ली बहना योजना को महिलाओं सहित कई लोगों ने सराहा है जिसके बाद इंदौर नगर निगम भी उत्साहित है। अब नगर निगम महापौर कुश्ती प्रतियोगिता में महिलाओं के प्रोत्साहन को लेकर भी आगे बढ़ा है यानी वह दंगल में महिला महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता भी कराने पर विचार कर रहा है। कल हुई एक बैठक में 8 से 10 मार्च 2024 की तारीख तो तय कर दी गई लेकिन महिलाओं के लिए महापौर केसरी कराई जाए या नहीं इसपर अंतिम मुहर लगना बाकी है। यदि महिला महापौर केसरी कुश्ती होती है तो ओपन वर्ग (55 किलो वजन वर्ग से ज्यादा) में मुकाबला होगा। पुरुषों में भी ओपन वर्ग (75 किलो वजन वर्ग से ज्यादा) का ही मुकाबला होगा। इंदौर महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता भी होगी जिसमें सिर्फ इंदौर के ही पहलवान हिस्सा ले सकते है और ये अलग-अलग वजन वर्ग में होंगे। ये महिला और पुरुष दोनों वर्ग में होगी। म.प्र. महापौर केसरी के लिए म.प्र. के अलग-अलग हिस्सों से पहलवान आएंगे।

नगर निगम में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख नंदकिशोर पहाडि़या ने महापौर कुश्ती प्रतियोगिता की बैठक की अगुआई की। वैसे तो महापौर पुष्यमित्र भार्गव को भी इसमें शामिल होना था लेकिन किसी अन्य कार्यक्रम में जाने की वजह से वे उपस्थित नहीं हो सके। मिली जानकारी के अनुसार बैठक में जब तारीख तय हो रही थी तब किसी ने बच्चों की परीक्षाओं व चुनाव आचार संहिता को लेकर भी ध्यान दिलाया। परीक्षाएं समाप्त होने या बाद में होने की बात सामने आई। इसके अलावा यह मत भी था कि 8 से 10 मार्च तक आचार संहिता लगने की संभावना नहीं है। यदि आचार संहिता लग भी जाती है तो तारीख आगे बढ़ा दी जाएगी। मुद्दा यह भी उठा कि महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का माहौल बनाने के लिए देश के दो बड़े पहलवानों की कुश्ती कराई जाए। इस पर स्व. दादा ताराचंद बालिका रेसलिंग सेंटर के संचालक व वरिष्ठ पहलवान नरेश वर्मा (मुन्ना पहलवान) ने अपना मत रखते हुए कहा बड़े पहलवान चार से पांच लाख रुपये लेंगे, इससे बेहतर है कि हम अपनी कुश्ती प्रतियोगिता में ही ईनामी राशि बढ़ा दें। इससे इंदौर के पहलवानों में उत्साह भी बढ़ेगा। नरेश वर्मा की बातों को सराहा गया और तत्काल तय हुआ कि प्रतियोगिता में इंदौर के खिलाडि़यों के लिए ईनाम बढ़ाया जाएगा। बैठक में विजय मिश्रा, राजेद्र मिश्रा, राजा यादव, अनोखी सिलावट, रमेश यादव, मानसिंह यादव आदि मौजूद थे। इंदौर में इसी साल महापौर केसरी दंगल हुआ था जो 14 साल बाद आयोजित किया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस प्रतियोगिता को फिर से शुरू कराने के लिए महती भूमिका निभाई थी जिसे पहलवानी जगत में काफी सराहा गया था।

महिला पहलवानों को रूकवाने व सुरक्षा को लेकर बात होना है

पूरे मामले को लेकर विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम ने एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाडि़या से बात की तो उनका कहना था हम महिला महापौर कुश्ती प्रतियोगिता कराने के लिए तत्पर है। फिलहाल महिला पहलवानों को रूकवाने व उनकी सुरक्षा को लेकर बात होना है। संभवत: अगले हफ्ते हम एक बैठक और रखेंगे जिसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी उपस्थित होंगे। उस समय इस मुद्दे पर भी बात होगी। यह जरूर है कि 8 से 10 मार्च तक छोटा नेहरू स्टेडियम में महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता कराई जाएगी।

इंदौर केसरी के लिए ये होंगे वजन वर्ग :

पुरुषों के लिए – 25-28, 32, 36, 40, 45, 50, 55, 60, 65, 70, 75।

महिलाओं के लिए – 40, 45, 50, 55।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page