म.प्र. महापौर केसरी के विजेता को मिलेगा 1.11 लाख रुपये का पुरस्कार, इंदौर महापौर केसरी को 51000 रुपये का इनाम

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

दिल्ली के जंतर-मंतर में एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय पहलवान धरने पर बैठे हैं वहीं दूसरी तरफ इंदौर में बड़ी कुश्ती की तैयारी हो गई है। इंदौर में पहलवानों के आपसी सदभाव को यह दर्शाता है। 24 से 26 फरवरी तक इंदौर नगर निगम द्वारा आयोजित म.प्र. महापौर केसरी व इंदौर महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता को अंतिम रूप दे दिया गया है। म.प्र. महापौर केसरी कुश्ती के विजेता को 1.11 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही गुर्ज व पट्टा भी भेंट किया जाएगा। इंदौर महापौर केसरी के विजेता को 51 हजार रुपये का पुरस्कार व गुर्ज तथा पट्टा भेंट किया जाएगा।

इंदौर नगर निगम द्वारा हर साल यह दंगल आयोजित कराया जाना है लेकिन पिछले 13 सालों से यह प्रतियोगिता नहीं हुई। प्रतियोगिता नहीं होने से पहलवान मायूस थे। महापौर के रूप में चुने गए पुष्यमित्र भार्गव की पहल पर यह प्रतियोगिता फिर एक बार आयोजित की जा रही है। पुष्यमित्र भार्गव ने इस प्रतियोगिता का बजट बढ़ाकर 25 लाख रुपये भी कर दिया जिसकी सराहना भी काफी हो रही है। प्रतियोगिता को लेकर नगर निगम में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी नंदकिशोर पहाडि़या लगातार बैठके भी ले रहे हैं। नंदकिशोर पहाडि़या ने विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम को बताया कि पहले की अपेक्षा हमने वजन वर्ग बढ़ाए हैं। पूर्व में 40 किलो वजनवर्ग से कुश्ती शुरू होती थी लेकिन हमने 28 किलोभार वर्ग से कुश्ती शुरू की है। छोटे नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस दंगल में प्रदेशभर के पहलवान शिरकत करेंगे हालांकि उनका वजन 75 किलोग्राम से अधिक होना चाहिए। ये पहलवान म.प्र. महापौर केसरी कुश्ती मुकाबले में भाग ले सकते हैं। इंदौर के पहलवान इंदौर महापौर केसरी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। इंदौर महापौर केसरी प्रतियोगिता में 28 किलो वजन वर्ग से 75 किलो वजन वर्ग तक के अलग-अलग मुकाबले होंगे। इसमें बाल पहलवान से लेकर युवा पहलवान तक हिस्सा ले सकेंगे। कुश्ती प्रतियोगिता में महिला पहलवानों को मौका नहीं मिल पा रहा है क्योंकि उनके लिए कुश्ती नहीं रखी गई है।    

इंदौर महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के वजन वर्ग व इनाम की राशि

-वजन वर्ग- 25 से 28 किलो (प्रथम पुरस्कार 7000 रु., ​दूसरे नंबर को 5000 रु. व तीसरे 4000 रु.)

-वजन वर्ग – 32 किलो (8000 रु., 6000 रु. 5000 रु.)

-वजन वर्ग- 36 किलो (10000रु, 8000 रु. व 6000 रु.)

-वजन वर्ग – 40 किलो (11000रु, 9000 रु, व 7000 रु.)

-वजन वर्ग – 45 किलो (12000 रु, 10000 रु, 8000 रु.)

-वजन वर्ग – 50 किलो (15000 रु, 12000 रु, 11000 रु.)

-वजन वर्ग – 55 किलो (21000 रु, 18000 रु, 15000 रु.)

-वजन वर्ग – 60 किलो (25000 रु, 21000 रु, 18000 रु.)

-वजन वर्ग – 65 किलो (31000 रु, 25000 रु, 21000 रु.)

-वजन वर्ग – 70 किलो (41000 रु, 35000 रु, 31000 रु.)

-वजन वर्ग – 75 किलो (51000 रु, 45000 रु, 41000 रु.)

इंदौर महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के वजन वर्ग व इनाम की राशि

-वजन वर्ग – 75 किलो से ऊपर म.प्र. महापौर केसरी (1,11000 रु, 100000 रु, 75000 रु.)

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page