कुश्ती के लिए महापौर ने किया छोटे नेहरू स्टेडियम का अवलोकन, साफ-सफाई व रंग-रोगन कराने के दिए निर्देश

विहान हिंदुस्तान न्यूज

इंदौर में लगभग 13 साल बाद होने जा रहे महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारियों का अवलोकन शुक्रवार को शाम 5 बजे महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया। यह कुश्ती प्रतियोगिता 23 से 26 फरवरी तक होना है जिसमें इंदौर के अलावा म.प्र. के विभिन्न जिलो के पहलवान भी शिरकत करेंगे। महापौर ने स्पष्ट किया कि बाहर से आने वाले पहलवान यहां से खुश होकर जाना चाहिए।

म.प्र. महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेशभर के पहलवान अपना दम आजमाएंगे जबकि इंदौर महापौर केसरी कुश्ती में सिर्फ इंदौर के पहलवानों के बीच ही मुकाबला होगा। 27 जनवरी को महापौर पुष्यमित्र भार्गव अपने लवाजमे के साथ छोटे नेहरू स्टेडियम पहुंचे। महापौर के दौरे की तैयारियों को देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी नंदकिशोर पहाडि़या ने शहर के सभी वरिष्ठ पहलवानों को सूचना दे दी थी जिससे यहां काफी संख्या में पहलवान इकट्ठा हो गए थे। महापौर ने स्टेडियम का दौरा किया जिसमें उन्होंने सबसे पहले साफ-सफाई व्यवस्थित करने के आदेश दिए। महापौर ने स्पष्ट किया कि स्टेडियम में आने के लिए दोनों दरवाजे साफ-सुधरे किए जाएं। साथ ही कुश्ती एरिना के ऊपर का शेड भी बदलने के लिए कहा। महापौर ने स्टेडियम के अंदर बने टायलेट्स भी देखे और यहां भी साफ-सफाई व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। कुछ स्थानों पर ब्लॉक पेवर्स लगाने की बात भी शहर के प्रथम नागरिक ने कही। स्टेडियम के बाहर ही कुछ मैकेनिक कारों की मरम्मत व रंग-रोगन का कार्य कर रहे थे जिन्हें हटाने के आदेश महापौर ने दिए। आपको बता दें पहले भी इन कारों को हटवाया गया था लेकिन ये वापस यहां जम गए। दौरे के दौरान एक पहलवान रमेश यादव को महापौर ने शांत रहने की हिदायत भी दे डाली। असल में उक्त पहलवान महापौर को शो-मैन की तरह प्रस्तुति की बात कर रहा था जिसपर महापौर ने उन्हें अपने लहजे में समझाइश दे डाली। यह देखा गया है कि महापौर अपने तरीके से काम करना पसंद करते हैं। इससे पहले महापौर केसरी के लिए आयोजित बैठक में भी उन्होंने कुश्ती आयोजन कराने के लिए ख्यात एक पहलवान को नसीहत दे डाली थी। महापौर के दौरे के दौरान पार्षद भारतसिंह रघुवंशी, इंडियन स्टाइल कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश वर्मा (मुन्ना पहलवान), म.प्र. कुश्ती विकास परिषद के महासचिव नारायणसिंह यादव, रमेश यादव, दीपक वर्मा, राजू खलीफा, गणेश पहलवान, सूर्यनारायण यादव, श्रीकांत यादव आदि मौजूद थे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page