महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता शुरू होने से दो दिन पहले आयोजन समिति के नारायणसिंह यादव का इस्तीफा, कही ये बातें…

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

इंदौर में 13 साल बाद होने वाले महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के दो दिन पहले एक नया विवाद हो गया है। प्रतियोगिता की मुख्य आयोजन समिति के सदस्य नारायणसिंह यादव ने इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है इंदौर की जनता के टैक्स की राशि से यह प्रतियोगिता हो रही है जो अच्छी बात तो है लेकिन इंदौर के पहलवानों से ज्यादा बाहर के पहलवानों को इनाम स्वरूप राशि दी जा रही है। साथ ही इंदौर केसरी कुश्ती में 75 किलो से ज्यादा वजन वर्ग के पहलवानों के लिए कोई मौका नहीं दिया जा रहा है। उधर, नगर निगम के सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी नंदकिशोर पहाडि़या का कहना है उन्हें इस्तीफे को लेकर कोई जानकारी नहीं है। पहाडि़या ने यह भी कहा कि श्री यादव को कोई गलतफहमी हो गई है जिसे समय रहते दूर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री यादव बैठकों में लगातार शामिल होते रहे हैं जिससे उन्हें हर पहलु पर बात करना चाहिए। मैं उनसे बात करूंगा ताकि जो भी गलतफहमी है वह दूर हो जाए।

नारायणसिंह यादव ने विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम को बताया कि महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसके लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव का बहुत आभारी हूं। मेरा मानना है इंदौर महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता पर नगर निगम को ज्यादा ध्यान देना था लेकिन वे ध्यान म.प्र. महापौर केसरी विजेता पर दे रहे हैं। श्री यादव का कहना है इंदौर महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता 75 किलो ग्राम वजन वर्ग तक ही सीमित है यानी 75 किलोग्राम वजन से ज्यादा का पहलवान इसमें हिस्सा नहीं ले सकेगा। इंदौर महिला महापौर कुश्ती प्रतियोगिता में जरूर 55 किलो वर्ग से ज्यादा पर ओपन वर्ग दिया है। यही नहीं म.प्र. महापौर केसरी प्रतियोगिता में भी ओपन वर्ग पर ही कुश्ती लड़ी जाएगी।

नारायणसिंह यादव का कहना है इंदौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के विजेता को 51000 रुपये, उपविजेता 45000 रुपये तथा तीसरे नंबर पर आने वाले पहलवान को 41000 रुपये दिए जाएंगे। यदि म.प्र. महापौर केसरी के विजेता की ईनामी राशि देखें तो यह लगभग दोगुनी हो जाती है। म.प्र. महापौर केसरी के विजेता को 1.11 लाख रुपये, उपविजेता को 1 लाख रुपये तथा तीसरे नंबर पर आने वाले को 75000 रुपये दिए जाएंगे। मेरा मानना है इंदौर केसरी को भी म.प्र. महापौर केसरी के बराबर ही ईनामी राशि दी जाना चाहिए थी क्योंकि यह इंदौर की जनता का पैसा है।

इंदौर के पहलवानों को रहेगा मौका

नारायणसिंह यादव के उठाए मुद्दों को लेकर जब विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम ने एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाडि़या से बात की तो उनका कहना था म.प्र. महापौर केसरी का विजेता इंदौर का पहलवान भी बन सकता है। हमारी ऐसी कोई मंशा नहीं है कि इंदौर के पहलवानों का नुकसान हो। हम तो यहां कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए ही यह आयोजन करवा रहे हैं। संभव है अगली बार ऑल इंडिया कुश्ती कराई जाए जिसमें सभी का सहयोग जरूरी रहेगा। मैं खुद नारायणसिंह यादव से बात करूंगा ताकि उनकी गलतफहमी दूर हो सके।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page