महापौर कुश्ती में महिला पहलवानों की भी लंबी कतार लगी, लिए जा रहे हैं वजन

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

लगभग 14 साल बाद इंदौर में फिर एक बार नगर निगम की मेजबानी में महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें पहली बार महिला कुश्ती का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें महिला पहलवान भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। गुरुवार को पहलवानों के वजन लिए जा रहे हैं जिसमें 80 से ज्यादा महिला पहलवानों के वजन लिए जा चुके हैं। उधर, पुरुष पहलवानों की संख्या भी 300 के बार बताई जा रही है।

इंदौर के छोटा नेहरू स्टेडियम में 23 से 26 फरवरी तक महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इसमें महिलाओं के मुकाबले होने के साथ इंदौर महापौर केसरी व म.प्र. महापौर केसरी के मुकाबले होंगे। महिलाओं के वर्ग में इंदौर जिले की महिला पहलवानों को ही आमंत्रित किया गया है जबकि नगर निगम ने पहली बार म.प्र. महापौर केसरी का मुकाबला रखा है जिसमें प्रदेशभर से पुरुष पहलवान हिस्सा लेने आए हैं। इंदौर के पुरुष पहलवानों के लिए इंदौर महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस कुश्ती प्रतियोगिता का बजट भी बढ़ाते हुए 25 लाख रुपये किया है जिसकी काफी सराहना हो रही है। उन्हीं ने इस बंद पड़ी कुश्ती प्रतियोगिता को फिर से शुरू करने का बीड़ा उठाया है जिसे लेकर इंदौर ही नहीं म.प्र. के पहलवानी जगत में उनकी काफी प्रशंसा की जा रही है। गुरुवार को सुबह एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाडि़या ने भगवान बजरंग बली की पूजा अर्चना करके वजन लेने की प्रक्रिया की शुरुआत कराई। इंदौर के ख्यात पहलवान नरेश वर्मा (मुन्ना), विजय मिश्रा, श्रीदयाल यादव, नंदकिशोर यादव, जितेंद्र वर्मा, गोलू कश्यप, नीलिमा बौरासी, खांडेराव नामदेव, कुलदीप यादव, सौमेंद्र यादव सहित टीम के अन्य सदस्य पहलवानों की वजन व्यवस्था में जुटे हुए हैं। आज पहलवानों के वजन लिए जाएंगे और शाम तक कुश्ती तय होगी। कल सुबह से कुश्ती मुकाबले शुरू होंगे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page