तहसीदार ने दिया भगवान शिव को नोटिस, जवाब नहीं देने पर करेंगे जुर्माना


विहान हिंदुस्तान न्यूज
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक अजीबों-गरीब नोटिस चर्चाओं में है। यह नोटिस जिले के वार्ड नंबर 25 में स्थित कौहकुंड इलाके के तहसीलदार ने जारी किया है। नोटिस भगवान शिव के साथ दस अन्य लोगों को किया गया है और नोटिस में स्पष्ट कर दिया गया है कि 10 दिनों में जवाब नहीं आने पर दस हजार रुपये जुर्माना भी लगाया जाएगा।
मामला तब शुरू हुआ जब मंदिर के सरकारी जमीन पर बनाए जाने की याचिका लगी। हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकारते हुए स्थानीय प्रशासन को जांच के आदेश दिए। तहसीलदार गगन शर्मा ने उन 16 लोगों की जांच की जिनके नाम सरकारी जमीन पर कब्जे में शामिल व्यक्तियों की सूची में थे। तहसीलदार ने छह लोगों को अलग करते हुए 10 को नोटिस जारी किए। भगवान शिव को इसलिए नोटिस पहुंचाया क्योंकि उनका मंदिर है और मंदिर के नाम से ये नोटिस जारी किया गया। नोटिस में यह स्पष्ट लिखा गया है कि नोटिस का जवाब 10 दिनों में दिया जाए अन्यथा 10 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। अब लोग यह आश्चर्य कर रहे हैं कि तहसीलदार कोर्ट में भगवान कैसे आएंगे और जवाब देंगे। भगवान ने जवाब नहीं दिया तो तहसीलदार जुर्माना कैसे वसूलेंगे? चर्चा तो यह भी हो रही है कि कोई भगवान बनकर ही नोटिस का जवाब न दे दें। अब देखना है जिला कलेक्टर तहसीलदार के दिए इस नोटिस पर क्या कार्रवाई करते हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page