बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा, बंदरों की लड़ाई में मकान का छज्जा गिरने से 5 की मौत

घटनास्थल का दृश्य

विहान हिंदुस्तान न्यूज

उत्तर प्रदेश में स्थित बांके बिहारी मंदिर के समीप एक बड़ा हादसा हो गया है। कुछ समय पहले हुए इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की जानकारी आ रही है। यह हादसा एक मकान का छज्जा गिरने से हुई है। मौके पर बचाव दल पहुंच गया है और राहत कार्य जारी है।

मंगलवार को वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने वालों की भीड़ उमड़ी थी। पिछली ​तीन दिनों से यहां काफी श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे थे। आज शाम को एकाएक बांके बिहारी मंदिर के समीप के मकान की छत पर कुछ बंदर आपस में लड़ लिए जिससे मंदिर के पास दुसायत मोहल्ले में स्थित एक मकान का छज्जा गिर गया। यह मकान विष्णु बाग का बताया जा रहा है। यहां बंदरों का एक झुंड इधर-उधर हो रहा था लेकिन एकाएक उनमें लड़ाई हो गई। लड़ते हुए जब बंदर इस मकान के छज्जे पर आए वैसे ही यह धंस गया जिससे नीचे खड़े लोगों पर मलबा गिरा। मकान के नीचे काफी भीड़ जमा थी जिससे काफी लोग इसकी चपेट में आ गए। जैसे ही यह हादसा हुआ तुरंत ही मंदिर से जुड़े लोगों ने पुलिस की सहायता से लोगों को मौके से हटाया ताकि राहत कार्य किए जा सके। घटनास्थल से मलबा हटाना शुरू किया जिसमें अब तक 5 लाशें निकल चुकी है। कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। पुलिसकर्मियों का कहना है कुछ लोग अभी भी मलबे में हो सकते हैं, बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं। संभावना है सीएम भी मौके पर पहुंच रहे हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page