ऊर्जा मंत्री का बेटा बनकर ग्रामीणों के काम करा रहा था युवक, पकड़ में आया तो रोने लगा

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्नसिंह तोमर का बेटा बनकर एक युवक बिजली कंपनी के अधिकारियों को लगातार काम बताता आ रहा था। वह कही डीपी लगवाने के लिए कहता तो कहीं खंभे लगाकर जनता तक बिजली पहुंचाने का काम अफसरों को बताता रहा। हाल ही में जब बिजली कंपनी की टीम को शंका हुई तो उन्होंने अपने अफसरों को बताया। अफसरों ने सीधे ऊर्जा मंत्री से बात की तो उन्होंने कहा मेरा बेटा इस तरह के कोई काम नहीं बता रहा। बात पुलिस में पहुंची तो उक्त युवक को पकड़ा। पकड़़े जाने पर युवक बोला मैं तो ग्रामीणों के काम करवा रहा था क्योंकि सामान्य रूप से बोलने पर काम नहीं होते। यह युवक पुलिस की हिरासत में रोने भी लगा।

ग्वालियर में पिछले कुछ दिनों से एक युवक जिसका नाम रामलखन बंजारा है वह खुद को ऊर्जा मंत्री का पुत्र रिपुदमनसिंह तोमर बताकर बिजली कंपनी के अफसरों व कर्मचारियों को फोन लगाता था। वह हर बार अलग-अलग जगह के काम बताता था जिसमें बिजली कनेक्शन कराने से लेकर डीपी लगवाने तक के काम थे। हाल ही में उसने घाटीगांव में डीपी लगवाने को लेकर अफसरों को फोन किया। उसके फोन के बाद डीपी रखवा भी दी गई। डीपी रखने के बाद गांव के लोग काफी खुश भी हो गए। बाद में अफसरों को जब शंका हुई तो उन्होंने ऊर्जा मंत्री से इस संबंध में बात की। ऊर्जा मंत्री ने जब बताया कि उनका बेटा इस तरह के फोन नहीं कर रहा है तो बिजली कंपनी में हलचल हुई। बात पुलिस में शिकायत पर पहुंची। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी को पकड़ा। पकड़े जाने पर वह रोने लगा। उसने कहा मैं गांव के लोगों के काम कराना चाहता था जिससे मुझे झूठ बोलना पड़ा। इस युवक के बारे में पुलिस और भी जानकारी जुटा रही है जिसमें मुख्य रूप से यह है कि वह सही में लोगों के काम कराने के लिए झूठ बोल रहा था या फिर काम कराने के नाम पर पैसा वसूलता था।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page