ग्राहकों के आफर को लेकर मारुति सुजूकी पर 200 करोड़ रुपये का जुर्माना


विहान हिंदुस्तान न्यूज


कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड को अपने ग्राहकों को आफर देना महंगा पड़ गया। कंपनी पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। सीसीआई बाजार में काम्पिटीशन लेवल पर नजर रखता है। सीसीआई ने मारुति को प्रतिस्पर्धा कानून का उल्लंघन करने वाला पाया है।
सीसीआई ने मारुति की डिस्काउंट कंट्रोल पालिसी को एंटी काम्पिटीटिव पाया है। उसने कंपनी की पालिसी लागू करने के तरीके को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। सीसीआई का मानना है कि इससे डीलर्स को काफी नुकसान होता है। मारुति ने जो पालिसी बनाई है उसमें कंपनी का कोई डीलर कंपनी के बिना कंपनी की अनुमति के कोई आफर देता है और डिस्काउंट कंट्रोल पालिसी का उल्लंघन करता है तो कंपनी न सिर्फ डीलर पर बल्कि सेल्स एक्जीक्यूटिव, रीजनल मैनेजर, शोरूम मैनेजर, टीम लीडर व अन्य पर भी जुर्माना लगाती है। कंपनी डीलर को कारों की आपूर्ति रोकने जैसी सख्त कार्रवाई करने की धमकी भी देती है। सीसीआई का तो यह भी कहना है कंपनी अपने डीलरों के पास फेंक कस्टमर भी भेजती है ताकि वह चेक कर सके कि डीलर अलग से कोई सुविधा तो नहीं दे रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सीसीआई की कार्रवाई के जवाब में मारुति कंपनी अपनी जवाबी कार्यवाही कर रही है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page