मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान करने की शपथ दिलाई गई

विहान हिंदुस्तान न्यूज

जिला पंचायत सीईओ इंदौर सिद्धार्थ जैन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार युवा मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर शैक्षणिक संस्थानों में स्वीप प्लान अभियान चलाया जाएगा।इन्ही निर्देश के परिपालन में भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू में प्राचार्य डॉ प्रवीण ओझा जी द्वारा स्वीप प्लान के अंतर्गत 23 मार्च 2024 को आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान रखते हुए, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय में विधार्थियो को मतदान का महत्व बताया तथा आगामी लोकसभा निर्वाचन में विधार्थियो को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण ओझा ने विद्यार्थियों को मतदान का महत्व समझाते हुए उनसे अनुरोध किया कि मतदान हमारा अधिकार है, यही एक ऐसा अधिकार है जो हर वर्ग समाज, गरीब, अमीर सबके लिए समान है अतः इसकी गरिमा को समझें और अपने मताधिकार का उपयोग कर राष्ट्र को सशक्त बनाएं।
इस मतदान जागरूकता अभियान में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ पी के सनसे, डॉ अर्चना जैन, डॉ स्नेहलता व्यास, डॉ रेखा वर्मा, डॉ मनीषा दंडवते,कैप्टन डॉ कृष्णा भूरिया,डॉ शैलेंद्र पिपरिया,मुख्य लिपिक हेमंत जादम विशेष रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन मेजर डॉ संजय सोहनी ने किया।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page