कॉलेज में आना है तो परिचय पत्र साथ लाए, अवांछित व्यक्तियों के प्रवेश पर लगेगी रोक

विहान हिंदुस्तान न्यूज

किसी सरकारी कॉलेज में परिचय पत्र चेक करने के बाद ही प्रवेश मिले यह आपकों आश्चर्यचकित कर सकता है लेकिन महू के भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अब ऐसा ही होने जा रहा है। कॉलेज प्रबंधन ने स्टूडेंट्स में अनुशासन लाने और अवांछित लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए ये कदम उठाया है। संभवत किसी सरकारी कॉलेज में इस तरह का यह पहला प्रयास है हालांकि यह प्रक्रिया कब तक जारी रहेगी इसपर भी सभी की नजर रहेगी।

महू, के भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू में 23 फरवरी को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण ओझा, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एडवोकेट नीलेश पाटीदार के मार्गदर्शन में प्राध्यापको की समिति ने विद्यार्थियों से महाविद्यालय के परिचय पत्र की जांच करने के उपरांत ही प्रवेश दिया गया। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ पी के सनसे ने बताया कि विद्यार्थियों के परिचय पत्र की जांच से महाविद्यालय परिसर में अप्रवेशित विद्यार्थियों, अवांछित व्यक्तियों के अनावश्यक प्रवेश पर रोक लगेगी और महाविद्यालय में अनुशासन व्यवस्था को बनाए रखने में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के मुख्य गेट पर ही विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र की जांच की जा रही है, जिन विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र नहीं पाए गए उन्हें महाविद्यालय में प्रवेश लेने से रोका गया और उन्हें समझाएं दी गई कि महाविद्यालय में हमेशा प्रवेश पत्र के साथ ही उपस्थित रहे। विधार्थियो के परिचय पत्र जांच करने की प्रक्रिया सतत जारी रहेगी, ताकि महाविद्यालय में अध्ययन अध्यापन का वातावरण निर्मित किया जा सके। महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के विधायक प्रतिनिधि महेश यादव ने महाविद्यालय प्रशासन की इस व्यवस्था की प्रशंसा की।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page