महू की दो शिक्षण संस्थाओं ने छात्र हितों को लेकर लिखी नई इबारत, मिलकर देंगे ज्ञान

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

शिक्षण संस्थान चाहे तो छात्र हित में किसी भी तरह अपने रास्ते खोल सकती है,उसे सरकार की हर समय मदद की जरूरत भी नहीं है। सरकार भी चाहती है कि आपसी अनुबंध करके शिक्षण संस्थान एक-दूसरे की मदद करें। महू के दो शिक्षण संस्थानों ने कुछ ऐसी ही पहल करते हुए एक नई इबारत लिख दी है जिसका अनुसरण म.प्र. ही नहीं बल्कि देश की अन्य शिक्षण संस्थाएं करेगी। इस अनुबंध से जहां सरकार के खाते से अलग से राशि खर्च किये बिना बेहतर शिक्षकों से न सिर्फ ज्ञान मिलेगा बल्कि छात्रों को निशुल्क सुविधाएं भी मिलेगी।

महू के भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा डॉ. बी.आर. अंबेडकर सामाजिक विज्ञान संस्थान विश्वविद्यालय महू के मध्य 5 मार्च 2024 को शैक्षणिक कार्य के लिए एम ओ यू (आपसी सहमति पत्र) किया गया। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.के. सनसे ने बताया कि आज डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्विद्यालय महू के कुलपति डॉ.राम दास आत्राम तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण ओझा की उपस्थिति में पांच वर्षो के शैक्षणिक कार्य के आदान-प्रदान हेतु एम ओ यू (आपसी सहमति पत्र)पर हस्ताक्षर किए गए।इसके अंतर्गत दोनों संस्था के विद्यार्थी दोनों संस्थाओं में शोध कार्य, ग्रंथालय,विशेष व्याख्यान,सांस्कृतिक,साहित्यिक गतिविधियों, खेल, एनसीसी, एनएसएस आदि गतिविधियों का उपयोग कर सकेंगे।
दोनों संस्थाओं के मध्य एम ओ यू (आपसी सहमति पत्र) पर हस्ताक्षर होने पर महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एडवोकेट नीलेश पाटीदार तथा विधायक प्रतिनिधि महेश यादव ने दोनों संस्थाओं को बधाई एवम शुभकामनाएं दी। डॉ.बी. आर .अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्विद्यालय महू में दोनो संस्थाओं के मध्य एमओयू करते समय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आर. के .बघेल, डॉ.अर्चना जैन, मेजर डॉ संजय सोहनी, डॉ.सुनील गोयल, डॉ.मनोज नागर, डॉ.संजय गोयल विशेष रूप से उपस्थित थे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page