संघर्ष जितना कठिन होगा, सफलता उतनी अच्छी होगी- उषा ठाकुर

विहान हिंदुस्तान न्यूज
छात्र -छात्राओं की वर्षभर की कड़ी मेहनत एवं लगन से किए गए प्रयासों का प्रतिफल मिलने का यह उत्तम समय है जिसमें कई छात्र – छात्राओं के बीच अलग-अलग झलक दिखलाई देती है। संघर्ष जितना कठिन होगा सफलता उतनी ही अच्छी होगी।
यह बात महू के भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक स्नेह सम्मेलन के पुरस्कार वितरण के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुश्री उषा ठाकुर ने कही। मुख्य आतिथ्य के रूप में कार्यक्रम में पहुंचीं उषा ठाकुर ने कहा कि भविष्य में महाविद्यालय में नैक का निरीक्षण होना है। अतः उन्होंने महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि नेक निरीक्षण द्वारा महाविद्यालय को ए++ ग्रेड प्राप्त हो। महाविद्यालय में पर्यावरण के लिए पोर्टल लागू कर प्रत्येक विद्यार्थियों से पौधा रोपण करवा कर पेड़ बनने तक पर्यावरण संरक्षण हेतु जिम्मेदारी सौंपी जाना चाहिए।
कार्यक्रम का आरंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। छात्रा कोमल परालिया एवं प्रियंका ग्रोसर द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ. प्रवीण ओझा द्वारा किया गया। महाविद्यालय आगमन पर सुश्री उषा ठाकुर द्वारा ब्रह्मलीन भेरूलाल पाटीदार की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। जनभागीदारी अध्यक्ष एडवोकेट निलेश पाटीदार ने कहा कि ऐसे सम्मेलनों से छात्र – छात्राओं को मेहनत का फल प्राप्त होता है तथा मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती है। इस अमूल्य जीवन में संघर्ष से प्राप्त किया गया प्रमाण ही जीवन को सत्यता की ओर ले जाता है। विधायक प्रतिनिधि महेश यादव ने कहा कि इस स्नेह सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मनोरंजन नहीं है, इसमें छात्र – छात्राओ की रूचियां एवं प्रगति का लेखा-जोखा है जो छात्र – छात्राओ में उत्साह, उमंग एवं संघर्ष का अनमोल भाव व्यक्त करता है। सरदार मालवीय जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं अशोक काग संघ प्रचारक ने महाविद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। संस्था के प्राचार्य डॉ. प्रवीणऒझा ने महाविद्यालय की संपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा- कि स्नेह सम्मेलन छात्र – छात्राओं में वर्ष भर की गई गतिविधियों का जश्न मनाने तथा पाठ्यक्रम के अलावा पाठ्येत्तर गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभाशाली, मेहनती एवं मेधावी छात्र – छात्राओं को जिन्होंने एनसीसी, एन.एस.एस. खेल गतिविधियों, संगीत, नृत्य प्रदर्शन, स्क्रिप्ट, नाटक, पोस्टर निर्माण, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर इस शिखर तक पहुंचे है, उन्हें हार्दिक बधाई दी। छात्र संघ प्रभारी डॉ. रेखा वर्मा ने कहा कि विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर प्रतिभाशाली, मेधावी एवं महाविद्यालय स्तर पर उत्साहवर्धन बढाने के लिए यह स्नेह सम्मेलन का आयोजन कर छात्र – छात्राओं को सम्मान एवं पुरस्कृत करने का यह सुनहरा अवसर है जिसमें महाविद्यालय परिवार अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता है। यह परंपरा सदैव इसी प्रकार चलती रहे तथा छात्र – छात्राओं को उनकी मेहनत का प्रतिफल मिलता रहे । संचालन डॉ. शैलेन्द्र पिपरिया ने किया। कनक पांचाल, शुभम तिवारी, श्रेया पाटीदार, स्नेहा शुक्ला, शुभम सिरसे, जतिन भाटी, यश यादव, हर्षित चौहान, प्रतिष्ठा ग्रूंग, अंकित कुमार, दीपिका वर्मा, दिलीप कुमार, प्रेरणा चौहान, गिरिराज, अनुराधा मिश्रा आदि विद्यार्थियों को अनेक क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डॉ पी.के. संसे, डॉ. अर्चना जैन, डॉ. स्नेहलता व्यास, डॉ. रशीदा कांचवाला सहित महाविद्यालय की विभिन्न समितियों का विशेष योगदान रहा। इस सुअवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र – छात्राएं अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अर्चना अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page