अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा द्वारा महाविद्यालय का निरीक्षण

विहान हिंदुस्तान न्यूज

महू के भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू में आज इंदौर संभाग की अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. सुधा सिलावट ने दौरा किया। उन्होंने महाविद्यालय में आगामी नैक की तैयारियो की प्रगति की जानकारी ली।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण ओझा ने बताया कि महाविद्यालय में आगामी नैक निरीक्षण को ध्यान में रखकर इंदौर संभाग उच्च शिक्षा विभाग की अतिरिक्त संचालक डॉ. सुधा सिलावट द्वारा महाविद्यालय में नैक की समन्वयक डॉ. रशीदा कांचवाला से नैक के सातों क्राइटरिया पर विस्तार से जानकारी ली व जरूरी हिदायत भी दी। इस अवसर पर डॉ.रशीदा कांचवाला ने अतिरिक्त संचालक को नैक की तैयारियों की बिंदु वार प्रतिवेदन प्रदान किया। अतिरिक्त संचालक कार्यालय की विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. किरण सलूजा तथा महाविद्यालय की नैक निरीक्षण की तैयारी हेतु मास्टर फैसिलिटेटर डॉ. स्वागता गुप्ता ने महाविद्यालय की नैक टीम से चर्चा करते हुए सभी क्राइटेरिआ पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण ओझा ने अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. सुधा सिलावट को यह आश्वासन दिया कि इस बार महाविद्यालय को आगामी नैक निरीक्षण में A++ ग्रेड प्राप्त होगी। इसके लिए संपूर्ण महाविद्यालय स्टॉफ नैक के सभी सातों क्राइटेरिया पर भरपूर मेहनत कर रहा है एवं निश्चित ही महाविद्यालय को नैक निरीक्षण में अच्छी ग्रेड प्राप्त होगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.के. सनसे, डॉ.अर्चना जैन, डॉ. रेखा वर्मा, डॉ .स्नेहलता व्यास, डॉ. रंजना वर्मा, डॉ. मोनिका सान्याल तथा मुख्य लिपिक हेमंत जादम विशेष रूप से उपस्थित थे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page