महाविद्यालय में महिलाओं हेतु नि:शुल्क वाहन लाइसेंस शिविर का आयोजन

विहान हिंदुस्तान न्यूज

भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 11 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक निशुल्क वाहन लाइसेंस शिविर का आयोजन क्षेत्रीय विधायक सुश्री उषा ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ l महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.प्रवीण ओझा ने सर्वप्रथम स्वागत भाषण में अतिथियों को संबोधित करते हुए इस महत्वपूर्ण शिविर के महत्व पर अपनी बात रखी। जिला पंचायत सदस्य श्री दिनेश सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में सड़क सुरक्षा नियमों पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी l भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सुनील गहलोत ने महिलाओं की आत्मनिर्भरता पर अपनी बात रखी तथा जनभागीदारी अध्यक्ष श्री निलेश पाटीदार ने लाइसेंस बनाने में आने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए इस शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला l इस अवसर पर इंदौर जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा भी उपस्थित थे l उन्होंने आने वाले समय में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन करने की बात कहीl माननीय मुख्य अतिथि विधायक सुश्री उषा ठाकुर जी द्वारा विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में लाइसेंस बनाने के लिए प्रेरित किया l
इस कार्यक्रम में महू जनपद अध्यक्ष श्री सरदार मालवीय, मंडल अध्यक्ष राय बहादुर सिंह, नोडल अधिकारी मंजीता गिरवर, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.रेखा वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी पी.के. सन्से, मेजर डॉ.संजय सोहनी, डॉ.शिल्पी वर्मा आदि उपस्थित थे। टेक्निकल टीम से श्री अमर चौहान, श्री नितेश पाटीदार, डॉ.पवन पाटीदार, श्री विनय कौशल का सहयोग प्राप्त हुआ l हेल्प डेस्क पर श्री बाबूलाल सूर्यवंशी, श्री अमित कुरैशी, श्रीमती आरती वर्मा श्रीमती नेहा यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन शिविर के संयोजक डॉ.मदन वास्केल ने किया तथा अतिथि परिचय सह संयोजक डॉ. बी. पी. अग्रवाल ने दिया एवं आभार डॉ. रेखा नागर ने व्यक्त किया।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page