रात को सोता हूं तो मोबाइल डेटा का इस्तेमाल भूत करता है…

विहान हिंदुस्तान न्यूज

मोबाइल कंपनियों के डेटा को लेकर लगातार बहस छिड़ती जा रही है। लोगो का कहना है वे उपयोग न भी करें तो डेटा खत्म हो जाता है। अब यह शिकायत संसद में भी उठ गई है। कांग्रेस सांसद जसबीरसिंह गिल ने आईटी मंत्री अश्विन वैष्णव से प्रश्न किया कि जब वो सोते हैं तो क्या उनके मोबाइल डेटा का इस्तेमाल भूत कर लेते हैं।

इन दिनों यूजर्स को कंपनियां 3जीबी डेटा तक देने लगी है लेकिन वह भी लोगो को इसलिए कम लगता है क्योंकि डेटा जल्दी खत्म हो जाता है चाहे वे उपयोग करे या न करें। इसी बात से परेशान कांग्रेस सांसद जसबीरसिंह गिल ने संसद में प्रश्न किया। उन्होंने पूछा जब वो सोते हैं तो फोन बंद कर देते हैं लेकिन जब सुबह उठते हैं तो डेटा खत्म हो जाता है क्या डेटा इस्तेमाल भूत करते हैं? गिल ने एयरटेल और जियो कंपनियों द्वारा यूजर्स को लूटे जाने की बात भी कही। आईटी मंत्री ने गिल के सवाल को सुना और कांग्रेस पर ही निशाना साधा। उन्होंने कहा पिछली सरकार के कुछ मंत्रियों ने बीएसएनएल को दुधारू गाय बना लिया था। उन्होंने कहा आप भूतों की बात तो कर रहे हैं लेकिन वही भूत 1 जीबी डेटा के लिए 200 रुपये ले लिया करते थे और अब आप 20 रुपये से कम में ही 1 जीबी डेटा ले रहे हैं। मंत्री ने यूपीए सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने बीएसएनएल के सारे फंड डायवर्ट कर दिए थे जिसके कारण कंपनी के बुरे दिन आए थे। उन्होंने बीएसएनएल के लिए दावा किया कि कंपनी का रिवाइवल होगा और फिर एक बार कंपनी के अच्छे दिन आएंगे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page