संघ प्रमुख भागवत बोले – 15 साल में बनेगा अखंड भारत, जो रास्ते में आएंगे वे मिट जाएंगे

विहान हिंदुस्तान न्यूज

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आज एक बहुत बड़ी बात कह दी। उन्होंने हरिद्वार में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा वैसे तो भारत को 20 से 25 साल में अखंड भारत बनना है लेकिन जनता ने थोड़ा सा भी प्रयास किया तो यह 10-15 साल में अखंड भारत बन जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी भारत के रास्ते में आएगा वह मिट जाएगा। आपको बता दें मोहन भागवत पूर्व में भी कुछ ऐसे बयान दे चुके हैं जिसपर आगे भाजपा सरकार ने काम किया है जिसमें जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने, एनआईसी भी शामिल है।

सर संघचालक मोहन भागवत ने अपने संबोधन में कहा सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा वैसे तो 20-25 साल में भारत अखंड भारत होगा लेकिन हमारी जनता ने यदि थोड़े भी प्रयास किए तो 10-15 साल में ही अखंड भारत बनने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने यह भी कहा स्वामी विवेकानंद और महर्षि अरविंद के सपनों का अखंड भारत जल्द बनेगा और यदि किसी ने इसे रोकने की कोशिश की तो रास्ते में आने वाला मिट जाएगा। उन्होंने कहा भारत उत्थान की पटरी पर आगे बढ़ चला है। भारत अब उत्थान के बिना रूकने वाला नहीं है। भारत उत्थान की पटरी पर सरपट दौड़ रहा है और कह रहा है उत्थान की इस यात्रा में सभी उसके साथ आओ और उसको रोकने का प्रयास कोई न करें। मोहन भागवत ने कहा हम अलग-अलग हैं, हम विभिन्न हैं लेकिन हम अलग नहीं हैं। हमें एक होकर देश के लिए काम करना है। जिस गति से भारत निर्माण का काम चल रहा है वह गति हमें 20-25 सालों तक अखंड भारत तक पहुंचा देगी और यदि हमने प्रयास तेज कर दिए तो यह 10-15 साल में ही पूरा हो जाएगा।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page