36 विषयों में एमपी पीएससी आयोजित करेगा सेट परीक्षा

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. के महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती होना है। इस भर्ती प्रक्रिया को देखते हुए म.प्र. लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने अपनी सेट परीक्षा (SET-2022) की तारीख तय कर दी है। 36 विषयों में यह परीक्षा ली जाएगी जो राज्य में संचालित शासकीय कॉलेजों में पढ़ाए जा रहे हैं। परीक्षा 4 जून 2023 (रविवार) को आयोजित की जाना है।

सेट परीक्षा को लेकर आयोग में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें परीक्षा के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। 10 शहरों में यह परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से होगी। ये शहर हैं इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, सागर, रीवा, उज्जैन, शहडोल, नर्मदापुरम एवं सतना। यह परीक्षा एक सत्र में आयोजित की जाएगी जिसमें 2 प्रश्नपत्र होंगे। पहला प्रश्नपत्र सामान्य होगा जो सभी के लिए एक जैसा रहेगा। दूसरा प्रश्नपत्र अभ्यर्थी द्वारा चयनित विषय से संबंधित होगा।

इस परीक्षा से संबंधित विज्ञापन 9 जनवरी 2023 को आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। आवेदन ऑनलाइन पद्धति से एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भरा जा सकेगा। यूजीसी दिशा-निर्देशों के अनुरूप परीक्षा विषयों के पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page