सीबीएसई के बाद एमपी बोर्ड ने भी एक माह आगे बढ़ाई परीक्षाएं, अन्य को जनरल प्रमोशन देने की तैयारी

कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच सीबीएसई ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा आगे बढ़ा दी है। एक जून को बैठक में तय किया जाएगा कि 12वीं की परीक्षा कब ली जाए। सीबीएसई ने 4 मई से दोनों बोर्ड की परीक्षाएं लेना तय किया था। इसी तरह मध्यप्रदेश स्कूली श्क्षिा विभाग ने भी अपनी 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आगे बढ़ा दी है। बताया जाता है मध्यप्रदेश में अन्य कक्षा के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की तैयारी की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिक्षा मंत्रियों की जो आपात बैठक बुलाई गई थी उसका परिणाम यह रहा कि मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि वह कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक माह आगे बढ़ा रहा है। बताया जा रहा है मध्यप्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग का फैसला पहले हो गया था जिसके बाद सीबीएसई ने अपना फैसला लिया। यदि मध्यप्रदेश स्कूली शिक्षा विभाग बाद में निर्णय लेना रहता तो संभवत: वह भी अपनी 10वीं की परीक्षाएं रद्द ही कर देता जैसा सीबीएसई ने किया है। स्कूली शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कुछ समय बाद हालात का जायजा लेकर तय करेंगे कि कब से परीक्षाएं ली जाए। संभवत है एक सप्ताह में अन्य कक्षाओं को जनरल प्रमोशन दिए जाने संबंधी आदेश निकल जाएंगे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page