राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 स्थगित, स्कूली 15 अप्रैल तक बंद

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने 11 अप्रैल 2021 को होने वाली अपनी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 स्थगित कर दी है। यह फैसला मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए किया गया है। वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 की संभावित तारीख 20 जून 2021 प्रस्तावित की गई है। उधर, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग डॉ. राजेश राजौरा ने एक आदेश जारी करते हुए इंदौर, भोपाल, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन तथा रतलाम में 15 अप्रैल तक सभी स्कूल व कॉलेजों को बंद करने की बात कही है। इससे इन शहरों में 9वीं-11वीं की मुख्य परीक्षा और १0वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा आगे बढ़ा दी जाएगी। स्कूल की परीक्षाओं को लेकर विहान हिंदुस्तान ने 30 मार्च को ही मामला उठाया था। गृह विभाग से जारी आदेश में महाराष्ट्र से आने-जाने वाली बसों को भी 15 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page