शाहरूख हुए सक्रिय, बेटे आर्यन ने कहा वह बेकसूर है, एनसीबी के पास कई वीडियों फुटेज

मुनमुन धमेचा


विहान हिंदुस्तान न्यूज


नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा शनिवार को कार्डेला द इम्प्रेस नाम के क्रूज शिप से ड्रग लिए जाने के मामले में फिल्म स्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन को हिरासत में लिया गया है। अब उसके बयान हुए जिसमें आर्यन ने खुद को बेकसूर बताया है। बेटे के पकड़े जाने के बाद से ही शाहरूख खान पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं ताकि बेटे को किसी तरह बचा सके लेकिन एससीबी ने शिप पर ही वीडियो फुटेज बना लिए थे। बताया जाता है ड्रग पेडलर्स अंडरवियर की सिलाई में, महिलाओं के पर्स के हैंडल में, पेंट की सिलाई में ये ड्रग छिपाकर ले गए थे।


आर्यन खान पहले भी कई बार विवादों में आ चुका है। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या के साथ उनके रोमांस के वीडियो वायरल होने के बाद वह चर्चा में आया था। 23 साल के इस युवा के कई लड़कियों के साथ नाम जोड़े जाते रहे हैं जिसमें लंदन की एक ब्लागर भी शामिल है। शनिवार को भी वह जब क्रूज पर पहुंचा तो उसके आसपास लड़कियों का जमावड़ा था। बताया जाता है इस पार्टी को लेकर एनसीबी की नजर पंद्रह दिन पहले ही लग गई थी जब क्रूज बुक हो रहा था। शाहरूख खान के बेटे आर्यन का नाम आते ही एनसीबी ने पूरी तैयारी की जिसमें वीडियो फुटेज बनाना मुख्य था। एनसीबी ने 22 लोगों की टीम बनाई और पार्टी में शामिल हुए। चूंकि ड्रग्स को लेकर पहले भी फिल्म स्टार्स पर शिकंजा कसा जा चुका है जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने कार्रवाई पर अंगुली उठाई थी इसलिए इस बार जांच एजेंसी ने संभलकर काम किया। हालांकि शाहरूख के बेटे के बचाव में अभिनेता सुनील शेट्टी मैदान में आ ही गए हैं और उनका कहना है आर्यन अभी बच्चा है। आपको बता दें आर्यन के साथ अन्य सात जो पकड़े गए उनमें कुछ फैमस हस्तियों से जुड़े लोग भी हैं। आर्यन का कहना है उसे पार्टी में अरबाज मर्चेंट लेकर गया था। अरबाज मर्चेंट भी हिरासत में है। मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका, इसमीतसिंह, मोहक जसवाल, विक्रात छोकर व गोमित चोपड़ा भी हिरासत में हैं जिनसे पूछताछ चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार मोहक, नूपुर और गोमित दिल्ली के रहने वाले हैं। मोहक फैशन डिजाइनर है जबकि नूपुर भी इसी प्रोफेशन से जुड़ी है। नूपुर और गोमित एक साथ मुंबई से आए थे। गोमित हेयर स्टाइलिस्ट है। उधर, शाहरूख खान का अभी तक बेटे को लेकर कोई बयान नहीं आया है। कहा जा रहा है वे स्पेन जाने वाले थे लेकिन अब जाना निरस्त कर दिया है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page