म.प्र. की आरक्षक भर्ती परीक्षा में पहुंचा मुन्नाभाई, बायोमेट्रिक में फेल होते ही छत से कूदकर भागा…लेकिन पकड़ा गया

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पटवारी परीक्षा पर उठे सवालों के बाद म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल ने अपनी व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। वर्तमान में यह मंडल पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा करा रहा है। वैसे इस परीक्षा पर म.प्र. पुलिस की नजरे भी है ताकि कोई घोटाला न हो सके। म.प्र. के रतलाम में जरूर एक मामला सामने आया है जहां उत्तर प्रदेश से मुन्नाभाई परीक्षा देने पहुंचा था। जब इस मुन्नाभाई को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से गुजरना पड़ा तो पकड़े जाने के भय से वह पहली मंजिल से कूदकर भागने लगा। हालांकि कुछ ही दूरी पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह घटना रतलाम से करीब 28 किलोमीटर दूर सातरुंडा में मारुति स्कूल की है। आरक्षक भर्ती परीक्षा का इस स्कूल में भी सेंटर आया है। यहां उत्तरप्रदेश के इटावा निवासी राहुल यादव की परीक्षा भी होना थी। राहुल की जगह पर उ.प्र. के ही फिरोजाबाद का रहने वाला पुष्पेंद्र यादव (20) परीक्षा देने पहुंचा था। पैसों के लालच में परीक्षा सेंटर पर पहुंचे पुष्पेंद्र से जब परीक्षा हाल में इंट्री से पहले दस्तावेज मांगे गए तो उसने राहुल यादव के नाम के दस्तावेज दिए। जब बारी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की आई तो पुष्पेंद्र के फिंगर प्रिंट राहुल यादव से मेच नहीं हुए। असल में परीक्षा राहुल यादव को देना थी जिससे उसके फिंगर प्रिंट ही सामने आए थे। बायोमेट्रिक करने वालों ने जब फिंगर प्रिंट मेच नहीं होने पर रेटिना टेस्ट करने की बात कही तो पकड़ाने के डर से पुष्पेंद्र ने दौड़ लगा दी। उसने परीक्षा सेंटर की पहली मंजिल से कूद लगा दी और पास के खेतों से होकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर समीप के प्रीतमनगर लोचितारा गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से सारे दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page