गणेश विसर्जन जुलूस में गए मुस्लिम युवक को चाकू घोंपकर मार डाला, मुस्लिम युवकों ने किया हमला

विहान हिंदुस्तान न्यूज

भारत में दिनों-दिन धर्म के नाम पर हत्याएं होने लगी है जो चिंता का विषय है। अब तो स्थिति यह होती जा रही है कि कोई दूसरे धर्म से जुड़े लोगों के कार्यक्रम में शामिल हो जाए तो उसपर भी उसके धर्म वाले कुछ लोगों को आपत्ति हो जाती है। ऐसे ही एक मामला उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुंगोलपुरी इलाके में तब देखने में आया जब दो मुस्लिम युवक गणेश विसर्जन में शामिल हुए और गुलाल लगाया तो क्षेत्र में ही रहने वाले एक मुस्लिम युवक की आंखों में वे खटक गए। उसने इन दोनों पर चाकुओं से हमला किया जिसमें एक की मौत हो गई। मृतक के पिता का कहना है उनके बेटे को गणेश विसर्जन जुलूस में शामिल होने पर मारा गया जबकि पुलिस का कहना है बाइक विवाद के मामले में यह हत्या हुई।

शुक्रवार की शाम को अरमान, मोंटी उर्फ मोइन खान और फरदीन पर चाकुओं से शाहरूख, उसके भाई शाहबीर व अन्य ने हमला किया जिसमें अरमान की मौत हो गई। असल में झगड़े के दो अलग-अलग कारण सामने आ रहे हैं। अरमान के पिता ने मीडिया को बताया कि उनका बेटा मोटरसाइकिल साफ कर रहा था। इतने में गणेश प्रतिमा विसर्जन का जुलूस आया तो वह जुलूस में शामिल हो गया। कुछ देर में जब वह आया तो उसे पता चला उसके चचेरे भाईयों मोइन व फरदीन का शाहरूख व उसके भाई शाहबीर से झगड़ा हो गया है। जब यह गया तो शाहरूख व अन्य ने उसे इसलिए मार डाला क्योंकि उसके सिर पर गुलाल लगा था और वह गणेश विसर्जन जुलूस से आया था। अरमान से इन लोगों ने कहा तुम किस बात के मुसलमान हो जो गुलाल लगा रखा है। इस बात पर उसे चाकू मारे गए। उधर, पुलिस का कहना है बाइक खड़ी करने को लेकर फरदीन की शाहरूख के भाई शाहबीर से कहा-सुनी हुई। फरदीन के भाई मोइन ने जब शाहरूख को समझाने की कोशिश की तो मामला बढ़ गया और फिर मोइन व फरदीन का चचेरा भाई अरमान भी यहां आ गया। शाहरूख व अन्य ने इन तीनों भाईयों पर हमला किया जिसमें अरमान की मौत हो गई।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page