पाकिस्तान की जीत पर जश्न मना रही भारतीय टीचर नफीसा को गंवाना पड़ी नौकरी, पुलिस प्रकरण भी दर्ज


विहान हिंदुस्तान न्यूज
भारत में निवास करने वाले कई मुसलमानों को आज भी पाकिस्तान के प्रति लगाव है और शायद वे अपने बुजुर्गों को कोसते होंगे जिन्होंने पाकिस्तान जाने के बजाय भारत में ही निवास करने का फैसला किया। ऐसे मुसलमान धीरे-धीरे देश के सामने आ रही हैं। ऐसे ही उदयपुर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका नफीसा अटारी भी है जो पाकिस्तान की भारत पर जीत के बाद इतनी खुश हुई की वाट्सएप स्टेटस पर भी उन्होंने अपनी खुशी जाहिर कर डाली। जब उनसे किसी ने पूछा आप पाकिस्तान को सपोर्ट करती हैं तो नफीसा ने यस करके जवाब भी भेजा। अब जब उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया और पुलिस प्रकरण दर्ज हुआ तो आई लव इंडिया कह रही है।
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने पाकिस्तान की जीत को इस्लाम की जीत बताते हुए यह कहा था कि भारतीय मुसलमान भी इस जीत को देखना चाहते थे। शेख राशिद की बात से भले ही भारतीय पूरा इत्तफाक न रखें लेकिन उनकी बात में कुछ दम भी दिखाई देता है। ऐसे मामले अब सामने आ रहे हैं। पाकिस्तान की जीत पर कुछ कश्मीरी छात्रों ने तो खुलकर पटाखें फोड़े थे। हम आपको जो मामला बता रहे हैं वह उदयपुर की नफीसा अटारी का है। ये मोहतरमा पाकिस्तान की जीत पर इतनी खुश हुई कि इन्होंने वाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान के एक खिलाड़ी की फोटो लगाते हुए लिखा जीत गए..वी वॉन..। इस स्टेटस को देखकर स्कूल में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट के पिता ने नफीसा से वाट्सएप पर पूछा आप पाकिस्तान को सपोर्ट करती हैं तो नफीसा ने जवाब दिया यस। बस इसके बाद बात बढ़ी और नफीसा के स्कूल मैनेजमेंट तक पहुंची। मंगलवार को नफीसा के नीरजा मोदी स्कूल की तरफ से एक पत्र जारी किया गया जिसमें लिखा गया कि सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट की मीटिंग के निर्णय के अनुसार स्कूल से तुरंत प्रभाव से नफीसा अटारी को निष्कासित कर दिया गया है। उधर, नफीसा का कहना है घर में हम मैच देख रहे थे तो हमने दो टीम बांटी थी और मैं पाकिस्तान की तरफ थी। पाकिस्तान टीम जीत गई तो मैंने अपनी जीत की खुशी जाहिर की। मैं भारतीय हूं और आई लव इंडिया। किसी को इससे ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगती हूं। आपको बता दें नफीसा पर तो पुलिस प्रकरण दर्ज हुआ ही है साथ ही अन्य मामलों में राजस्थान के जोधपुर में दो युवकों पर भी पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने पर पुलिस प्रकरण दर्ज किया गया है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page