ये कैसी नफरत : 71 साल के अमेरिकी ने 6 साल के फिलिस्तीनी मुस्लिम बच्चे पर चाकू से किए 26 वार, मौत

आरोपी जोसफ व मृतक बच्चे की तस्वीर

विहान हिंदुस्तान न्यूज

अमेरिका के एक 71 साल के वृद्ध जोसेफ एम. कबुजा ने मुस्लिमों के खिलाफ अपनी नफरत को दरिंदगी में बदल दिया। इस वृद्ध ने इजरायल में हमास के आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में मरे 29 लोगों की हत्या का बदला एक फिलिस्तीनी मुस्लिम परिवार से लिया जो उनके ही मकान में किराये से रहता है। इस वृद्ध ने फिलिस्तीनी परिवार के छह साल के बच्चे पर चाकू से 26 वार किए जिससे उसकी मौत हो गई। यही नहीं उसकी मां पर भी इस आरोपी ने हमला किया जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। इस हमले की हर जगह निंदा की जा रही है। नफरत की इस इंतेहा में बच्चों की जिंदगी छीन लेने का यह पहला मामला नहीं है। इजरायल और फिलिस्तीन में कुछ इस तरह से ही घट रहा है लेकिन ​पूरा विश्व मूक दर्शक बनकर देख रहा है।

शिकागों से करीब 65 किलोमीटर दूर यह हमला तब हुआ जब जोसेफ इस फिलिस्तीनी परिवार के मकान में घुसा। उसने बच्चे पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। बच्चा कुछ समझ पाता तब तक वृद्ध ने उसे काफी घायल कर दिया। जब उस बच्चे की मां उसे बचाने आई तब तक वृद्ध 26 वार उसपर कर चुका था। मां के बचाने पर वृद्ध ने उसपर भी हमला किया। यह महिला जब बाथरूम में जाकर छिपी तब जाकर वृद्ध घर से भाग गया। महिला ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तब मां-बेटे घायल थे लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान बेटे की मौत हो गई। आरोपी जोसेफ घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही बैठा मिला जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस वृद्ध की मुस्लिमों के प्रति नफरत की यह इंतेहा ही थी जिसने उसे हमला करने के लिए प्रेरित कर डाला। नफरत का कारण अमेरिकियों के ऊपर हमास द्वारा इजरायल में किया गया हमला था। इस हमले में 1300 लोग मारे गए जिसमें 29 अमेरिकी भी शामिल हैं। जोसफ का कहना है अमेरिका में भी मुस्लिमों ने हमला किया था, इराक-अफगानिस्तान-सीरिया में भी अमेरिकी फौज को मुस्लिमों के खिलाफ ही लड़ना पड़ा जो आतंकवादी थे। यह देखा जा रहा है अमेरिका में काफी लोग इस्लामोफोबिया के शिकार हो रहे हैं जिससे वे हिंसा या हेट क्राइम कर रहे हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page