राजस्थान में फिर हिंसा, इस बार नागौर में मुसलमानों के ही पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी

जोधपुर में हुई हिंसा के दौरान वाहन की आग बुझाता एक शख्स

विहान हिंदुस्तान न्यूज

राजस्थान के जोधपुर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद शाम को नागौर में भी जमकर पथराव हुआ। नागौर में मुसलमान समुदाय के ही दो पक्षों में विवाद होने के बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी व हथियारों का प्रयोग किया गया। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामला शांत करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

घटना नागौर के किदवाई कॉलोनी की है जहां ईद मनाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्ष आमने-सामने हो गए। पहले तो हाथा-पाई हुई लेकिन थोड़ी ही देर में पत्थरबाजी शुरू हो गई। कुछ लोगों द्व‍ारा धारदार हथियारों का उपयोग करने की शिकायत भी पहुंची है। सूचना पाकर कोतवाली थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया जा रहा है। उधर, जोधपुर में कल रात से शुरू हुई हिंसा आज सुबह भी भड़क गई थी लेकिन पुलिस ने मामला शांत कराने में सफलता हासिल कर ली है। यह मामला शुरू हुआ जोधपुर के जालोरी गेट से। यहां दो दिन पहले परशुराम जयंती पर भगवा झंडा लगा था। 2 मई की शाम प्रशासन की मीटिंग में बाजार में तय हुआ कि 3 मई को ईद है और इसलिए यहां हर साल की तरह ईद मनाने दी जाए। ईद पर मुसलमान हर साल यहां झंडा लगाते हैं जो इस बार भी लगाया गया। साथ ही लाउडस्पीकर भी लगाएं गए। यह परमिशन एक दिन के लिए थी और भाजपा के नेताओं और नगर निगम की सहमति दिए जाने की बात भी आ रही है। 2 मई की शाम 7 बजे ईद के झंडे को लगाया गया जिसमें चांद-तारे लगे थे। साथ ही लाउडस्पीकर भी लगाया गया। रात में किसी ने अफवाह फैला दी कि यहां पाकिस्तान का झंडा लगा है। मिली जानकारी के अनुसार रात को दो पत्रकार यहां पहुंचे और उन्होंने मेयर विनीता सेठ व भाजपा नेताओं को फोन कर बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मूर्ति का चेहरा काले टेप से बंद कर दिया है। रात को यहां भाजपा नेताओं के इकट्ठा होने की बात कही जा रही है। कहा तो यह भी जा रहा है कि भीड़ में से किसी ने झंडा भी हटा दिया और लाउडस्पीकर भी उतार दिये। कुछ देर में यहां मुस्लिम समुदाय के लोग भी पहुंचे तो विवाद बढ़ा। पुलिस ने मामला शांत कराया और सभी को वहां से हटा दिया। पुलिस का कहना था सुबह की नमाज शांति से कराना है। कहा जा रहा है सुबह तक झंडा भगवा रंग का हो गया जिससे मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज हो गए। कुछ समय बाद यहां पथराव शुरू हो गया और कई वाहनों को आग लगा दी गई। पुलिस ने कुछ देर बाद मामला तो शांत किया लेकिन स्थिति पूरी तरह से उसके नियंत्रण में है यह कहना अभी मुनासिब नहीं लग रहा है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page