सड़क पर नमाज पढ़ने वालों को पुलिसकर्मी ने मारी लात, मचा बवाल तो पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड

विहान हिंदुस्तान न्यूज

दिल्ली में आज दोपहर में उस समय बवाल मच गया जब एक पुलिसकर्मी ने सड़क पर नमाज पढ़ रहे नमाजियों पर लात उठा दी। उसने यातायात की स्थिति बिगड़ने को लेकर अपना आक्रोश जताया जबकि मुस्लिमों ने नमाजियों के साथ अभद्रता का मामला बनाते हुए कार्रवाई की मांग की। डीसीपी ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।

इंद्रलोक में यह विवाद होने के बाद धीरे-धीरे पूरी दिल्ली में चर्चा का केंदर बन गया। कुछ वीडियो वायरल होने से यह देशभर में पहुंच गया। जो बात सामने आ रही है उसमें जुमे की नमाज के लिए कुछ मुस्लिम इकट्ठा हुए थे। इन्होंने सड़क पर नमाज पढ़ना चाही तो पुलिसकर्मी ने इससे मना किया। पुलिसकर्मी का कहना था आपके सड़क पर बैठने से यातायात में बाधा पहुंचेगी। जब विवाद हुआ तो पुलिसकर्मी ने लात उठा दी। इसके बाद तो लोगों ने पुलिसकर्मी को घेर लिया। यह घटना इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के नीचे की है। बाद में कुछ और मुस्लिम यहां आ गए जिसके बाद सभी ने इंद्रलोक चौकी की तरफ कूच कर दिया। एक साथ आती भीड़ को देखकर पुलिसबल बुलाया गया। मौके पर पहुंचे पुलिसबल ने बताया कि अफसर संबंधित पुलिसकर्मी पर कार्रवाई कर रहे हैं। डीसीपी नार्थ मनोज मीणा का कहना है पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल संबंधित पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। सभी लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

उधर, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। उनका कहना है नमाज पढ़ते व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता है, ये कौन सी नफरत है जो इस जवान के दिल में भरी है। दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ उचित धाराओं में केस दर्ज किया जाए और उसकी सेवा समाप्त की जाए।

लोकसभा चुनाव से पहले जानबूझकर बवाल….

इस पूरी घटना को लेकर कुछ लोगों का कहना है यह सोची-समझी रणनीति का हिस्सा था। हर जुमे को यहां नमाजी नमाज पढ़ने आते हैं और सड़क पर ही बैठते हैं। चूंकि लोकसभा चुनाव सामने है जिससे यह बवाल जानबूझकर किया गया है। संभव है कुछ दिन बाद यह पुलिसकर्मी चुनाव प्रचार में किसी पार्टी का दामन थामे दिखे। यह घटना दिल्ली की सातों सीटों पर कितना असर डालेगी यह भी चर्चा का विषय बन गया है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page