सिद्धू बोले – चन्नी तो सिर्फ ट्रेलर चला सकता था, पूरी फिल्म कौन चलाएगा..ये हाईकमान तय करें


विहान हिंदुस्तान न्यूज
पंजाब में विधानसभा चुनाव सामने है और राज्य में कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोतसिंह सिद्धू अब तक खुद का चेहरा सीएम की तरह पेश करने पर अड़े हुए हैं। शुक्रवार को उन्होंने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि चरणजीतसिंह चन्नी सिर्फ ट्रेलर चला सकता है, पूरी फिल्म कौन चलाएगा..ये हाईकमान तय करें। उन्होंने खुले रूप से यह भी कहा कि इस बार हमें फैसले लेने के मौके नहीं मिले तो हम पति-पत्नी में से कोई राजनीति से बाहर हो जाएगा।
कांग्रेस ने पंजाब में एक सर्वे कराया था जिसमें चरणजीतसिंह चन्नी को सीएम चेहरे के रूप में सबसे आगे पाया था, सिद्धू पीछे रहे थे। हालांकि सिद्धू इस सर्वे को गले नहीं उतार पा रहे हैं और उल-जुलूल हरकते कर रहे हैं। कई कांग्रेसी नेता तो उन्हें दिग्विजयसिंह का दूसरा रूप बताने पर लगे हैं। इनका कहना है जैसे मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को काम नहीं करने देने के लिए कोई न कोई ऐसी हरकते करने लगते हैं जिससे पार्टी का नुकसान हो जाता है ठीक वैसा ही सिद्धू भी कर रहे हैं। न्यूज चैनल आजतक के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए सिद्धू ने कहा उनके मुताबिक चन्नी ने सिर्फ ट्रेलर चलाया है, पूरी फिल्म कौन चलाने वाला है ये फैसला हाईकमान को लेना है। सिद्धू ने कहा कि चन्नी ट्रेलर चला सकता था उसने ट्रेलर चलाया। ..पूरी फिल्म कौन चलाएगा ये हाईकमान तय करेगा। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू यही नहीं रूके। उन्होंने कहा पंजाब मॉडल को लागू कौन करेगा यही सबसे बड़ा सवाल है, क्या माफिया का हिस्सा इस मॉडल को लागू करेगा या कोई ईमानदार बंदा इसे लागू करेगा। इशारों में सिद्धू यहां तक कह गए कि अगर पार्टी ने सीएम फेस को लेकर सही फैसला नहीं हुआ तो जनता के पास और भी विकल्प हैं। उन्होंने बोला कि अगर सीएम फेस को लेकर फैसला ठीक हुआ तो 70 सीटें आएंगी। अगर फैसला ठीक नहीं हुआ तो पंजाब के पास विकल्प है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page