हत्या के आरोपी नवजोत सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई गई

विहान हिंदुस्तान न्यूज

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कांग्रेस नेता नवजोतसिंह सिद्धू के बुरे दिन काफी बुरे होते जा रहे हैं। पहले तो वे पंजाब का मुख्यमंत्री पद नहीं हासिल कर सके और बाद में पंजाब से उनकी पार्टी कांग्रेस की विदाई भी हो गई। अब उन्हें साल 1988 के एक हत्या के प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

सिद्धू ने एक बुजुर्ग को पार्किंग के विवाद में घुटना मार दिया था। इससे बुजुर्ग घायल हो गया था और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में सिद्धू पर हत्या का प्रकरण दर्ज हुआ था। यह मामला न्यायालयों में सुनवाई में आकर आगे बढ़ता गया। 15 मई 2018 को सिद्धू पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इस फैसले के खिलाफ बुजुर्ग के परिजनों ने रिव्यू पिटीशन दायर की थी जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को एक साल के सश्रम कारावास यानि कठोर कारावास की सजा सुनाई। सश्रम कारावास के तहत सिद्धू से जेल में काम कराया जाएगा। ये काम किचन से लेकर साफ-सफाई, बगीचे में माली या रंग-रोगन आदि में से कोई काम दिया जा सकता है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page