खुशखबर: ग्रेज्युएशन में एनसीसी विषय भी ले सकेंगे छात्र

NCC Girls cadets march during the Republic Day parade at M A Stadium in Jammu on Tuesday. Tribune Photo: Inderjeet Singh

विहान हिंदुस्तान न्यूज

हमारे देश की शिक्षा नीति में बदलाव का बड़ा फायदा एनसीसी को विषय के रूप में भी पढ़ने वालों के लिए हुआ है। नई शिक्षा पद्धति (एन ई पी 2020 ) के अनुसार विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को अब एनसीसी ऐच्छिक विषय के रूप में चुनने का अवसर मिलेगा। चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम सीबीसीएस के अंतर्गत स्नातक के छात्रों को यह विकल्प मिलेगा। अभी तक एनसीसी को स्कूल व कॉलेजों में विकल्प के रूप में लेने का मौका तो मिलता है लेकिन इसे विषय के रूप में कोर्स में सम्मिलित नहीं किया गया था।9 एमपी बटालियन एनसीसी इंदौर के कमान अधिकारी कर्नल पंकज अत्री  ने बताया कि नई शिक्षा पद्धति के अंतर्गत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली ने सभी राज्यों के प्रमुख सचिवों को निर्देश दिए हैं कि आगामी शैक्षणिक सत्र से स्नातक स्तर के छात्रों के लिए एनसीसी इलेक्टिव विषय के रूप में शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा पद्धति के अंतर्गत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली ने भारत के सभी विश्वविद्यालयों को एनसीसी एक सामान्य क्रेडिट कोर्स (जी सी सी) के रूप में लागू करने के निर्देश दिए हैं। कर्नल पंकज अत्री ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली द्वारा नई शिक्षा पद्धति के अंतर्गत एनसीसी इलेक्टिव सब्जेक्ट को छह सेमेस्टर में 24 क्रेडिट पॉइंट में विभाजित किया है। यह पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप लागू किया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही एनसीसी के अधिकारी विभिन्न यूनिवर्सिटीज के कुलपतियों से मिल कर एनसीसी को इलेक्टिव सब्जेक्ट के तौर पर शामिल करने के लिए आपस में चर्चा कर अगली कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बताया देश के रक्षा सचिव ने भी सभी राज्यों के प्रमुख सचिवों को विश्वविद्यालय तथा कालेजों में एनसीसी इलेक्टिव सब्जेक्ट के रूप में स्नातक स्तर पर पढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इस नई पहल के कारण छात्रों को एनसीसी बी एवं सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के अलावा स्नातक स्तर पर एनसीसी इलेक्टिव विषय के अध्यापन से उच्च प्रशिक्षण के लिए अकादमिक क्रेडिट  भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय एवं राज्य सरकार की विभिन्न शासकीय प्रोत्साहन योजनाओं के अंतर्गत रोजगार के लिए अतिरिक्त अंक प्राप्त कर सकेंगे। एनसीसी इलेक्टिव सब्जेक्ट के रूप में अध्यापन से निजी क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी एवं छात्रों को अतिरिक्त बोनस अंक प्राप्त होंगे। 

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page