एनसीसी के छात्र कोरोना रोकने के लिए ला रहे लोगों में जागरूकता

कोरोना वायरस से हमारा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व ही परेशान है। इस वायरस को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना व समय-समय पर सैनेटाइजर का उपयोग या साबुन से हाथ धोना जरूरी है। इसी बात को लेकर स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी के छात्रों ने जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मीनारायण शर्मा के मार्गदर्शन में चलाए गए इस अभियान में एनसीसी छात्रों ने जगह-जगह कोरोना से बचाव के लिए न सिर्फ चित्र बनाए बल्कि उसके नीचे जागरूकता से भरे शब्दों से इसे सुसज्जित भी किया। छात्र कोटेशन लिखने के अलावा जगह-जगह पर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए समझाइश भी दे रहे हैं। महाविद्यालय के छात्रों द्वारा किए गए कार्य की सभी जगह तारीफ हो रही है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page