गटर से गैस रिसी, 11 लोगो की मौत…कौन से ही गैस है पता नहीं

मौके पर एनडीआरएफ की टीम

विहान हिंदुस्तान न्यूज

बारिश के कारण गटर व चैंबर चौक हो जाते हैं। ऐसी गटर व चैंबर कितने हानिकारक हो सकते हैं यह आप लुधियाना के गियासपुरा हादसे से जान सकते हैं। यहां गटर से ऐसी जहरीली गैस निकली की अब तक 11 लोगो ने दम तोड़ दिया जबकि चार लोग अपनी मौत से लड़ रहे हैं। यह हादसा सुबह 7.30 बजे हुआ लेकिन अब तक पता नहीं चला कि गैस कौन सी है?

लुधियाना में बारिश के कारण गटर व चैंबर जाम होने की स्थिति कई जगह बनी। गियासपुरा में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जहां गैस रिसाव से जिन 11 लोगो की मौत हुई उनका शरीर ​नीला पड़़ गया। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम पूरी जानकारी ले रही है जबकि पुलिस ने इस क्षेत्र में लोगो को जाने से मना कर दिया है। पुलिस का कहना है जब तक गैस खत्म नहीं होती तब तक वहां कोई न जाए। गैस की बदबू अभी तक आ रही है। प्रत्यक्षदर्शी अरविंद चौबे ने मीडिया को बताया कि आज सुबह गटर से धुआं निकलता देखा। बारिश के कारण गटर चौक हो गई थी। गटर से निकले धुएं की वजह से लोग बेहोश होकर गिर रहे थे। उधर, लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने 11 लोगो की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मौके पर एनडीआरएफ की टीम मौजूद है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मृतको के परिजनों को 2-2 लाख व घायलो को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। मृतको में उत्तर प्रदेश व बिहार के लोग है। आपको बता दें मृतको में कविलाश नाम के एक व्यक्ति का पूरा परिवार ही उजड़ गया। उनकी पत्नी वर्षा (35), तीन बच्चे कल्पना (16), अभय (13) और आर्यन (10) की मौत हो गई है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page