NEET परीक्षा : कपड़े उल्टे करके पहनवाएं, बाल रखवाएं खुले…पेरेंड्स नाराज, रिकॉर्डिंग का भी भय

विहान हिंदुस्तान न्यूज

NEET परीक्षा में कई वाकये ऐसे भी आ रहे हैं जिसके कारण छात्र खासकर लड़कियां परेशान होती है। पिछले साल एक परीक्षा केंद्र पर ब्रा (इनर वियर) तक उतारने को छात्राओं को मजबूर किया गया था हालांकि बाद में ऐसा करने वाले शिक्षकों को सस्पेंड भी किया गया। केरल व तमिलनाडु के बाद इस बार महाराष्ट्र के सांगली में अजीबों-गरीब हरकत की गई। यहां बच्चों के कपड़ों को उल्टा करके पहनवाया गया और छात्राओं को बाल खोलने के लिए कहा गया। अब बच्चों को भय इस बात का है कि जब वे कपड़े बदल रहे थे तब किसी ने गुप्त कैमरे से उनकी रिकार्डिंग तो नहीं कर ली? पेरेंड्स का इस घटना के बाद जबरदस्त विरोध है और संभव है यह मामला न्यायालय भी जाए।

अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 7 मई 2023 को आयोजित की गई। इस परीक्षा में तब विवाद उत्पन्न हो गया जब छात्रों को एग्जाम हॉल में जाने से पहले एक कमरे में भेजा गया जहां कपड़े उतारकर उल्टा करके पहनने को कहा गया। जब परीक्षा खत्म हुए और बच्चे बाहर निकले तो उन्हें देखकर पेरेंड्स भी चौंक गए। जब उन्होंने बच्चों से कपड़े उल्टे पहनने का कारण पूछा तब उन्होंने बताया कि एग्जाम में जाने से पहले चेंज करवाया गया। इस बात के बाद पालकों ने जमकर हंगामा किया। बताया जाता है वकीलों की सलाह ली जा रही है ताकि इस मामले को न्यायालय में ले जाया जा सके। वैसे जिन शिक्षकों ने ये करवाया है उनकी शिकायते तो आला अधिकारियों को की गई है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page