विदेश से यहूदी दूल्हा लेकर आया बारात, इंदौर की बेटी संग रचाया ​सनातन ​विधि से ब्याह

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

विदेश से इंदौर में एक बारात आई जो विवाह समारोह में काफी आकर्षण का केंद्र रही। शादी में आए मेहमान कभी फोटो खिंचवाने के लिए तो कभी साथ में डांस का वीडियो बनाने के लिए बेताब दिखे हालांकि बरातियों ने भी किसी का दिल नहीं तोड़ा। यह बारात आई थी अमेरिका से और दूल्हा थे हैरिसन जो यहूदी धर्म से हैं। बारात में उनके परिवार के करीब दो दर्जन से ज्यादा सदस्य थे जिसमें उनका बड़ा भाई भी था जो अमेरिका की एयर फोर्स में है। इंदौर की बेटी नेहा मिश्रा से शादी रचाने आए हैरिसन ने सनातन विधि से ही सात फेरे लिए। पूरी शादी में किसी को भी यह नहीं लगा कि सात समंदर पार के ये लोग हमसे कुछ अलग है, सभी बाराती ऐसे घुले-मिले जैसे भारत देश के ही हो। यह बात जरूर थी कि दुल्हन के परिजन चिंता में थे क्योंकि इजरायल-हमास युद्ध के बाद कुछ देशों में यहूदियों पर हमला जो हुआ था। इसके लिए शादी को गोपनीय रखा था और परिजनों ने स्वयं के गार्ड्स भी लगा दिए थे। विहान हिंदुस्तान भी इस विवाह समारोह में शुरू से ही उपस्थित था लेकिन हम ये खबर शादी होने के बाद रिलीज कर रहे हैं।

विवाह समारोह में डांस करते विदेशी मेहमान

इंदौर की नेहा अमेरिका के बोस्टन शहर में अपनी पढ़ाई के लिए गई थी। वहां नेहा की मुलाकात हैरिसन से हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ता रहा और इस बीच दोनों ने अपनी पढ़ाई पूरी की। नेहा वर्तमान में वहां की एक यूनिवर्सिंटी में प्रोफेसर है जबकि हैरिसन वकील के पेशे से हैं। जब दोनों ने विवाह करना तय किया तो अपने-अपने परिजनों को बताया। हैरिसन के ​परिवार ने जिस तरह से रिश्ते को स्वीकार किया वहीं नेहा के पिता पंडित श्रद्धानंद मिश्र (अभिभाषक) ने भी बगैर कुछ सोचे रजामंदी दे दी। तय हुआ 31 जनवरी को इंदौर में विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी पिछले चार महीने से चल रही थी। शादी के पांच दिन पहले ही हैरिसन और उनका परिवार इंदौर आ गया था। इन्हें शहर की एक बड़ी होटल में रूकवाया गया जहां सुरक्षा के पूरे इंतजाम भी किए गए। नेहा की माता रीता मिश्रा व पिता पंडित श्रद्धानंद मिश्रा और हैरिसन माता मार्जरी एयन एयरिन्स व पिता अर्नोल्ड एयन शेक्टर इस शादी से काफी प्रसन्न दिखे। सभी विदेशी मेहमानों ने विवाह समारोह व भारतीय परंपरा और रीति-रिवाजों को काफी सराहा। विदेशी मेहमानों ने भी खूब डांस कर शादी का आनंद लिया।

साड़ी व कुर्ता-पायजामा पहना, डॉलर में दिया नेक

हैरिसन के साथ उनकी माता, पिता, बहन, भाई, मौसियां व नानी के अलावा कई अन्य रिश्तेदार और दोस्त आए थे। इन सभी ने इंदौर के बाजार में जाकर शापिंग की। दुल्हन के भाई निखिल ने इन्हें मार्केटिंग कराई। विवाह समारोह में महिलाएं साड़ी-लहंगे तो पुरुष कुर्ता-पायजामा में रहे। इन सभी को भारतीय परिधान काफी अच्छे लगे। दुल्हन के भाई निखिल का यज्ञोपवित्र संस्कार भी रखा गया था जिसमें विदेशी मेहमान भी मौजूद थे। परंपरा के अनुसार जब निखिल दान लेने निकले तो भारतीय रिश्तेदारों ने रुपये रखे तो वहीं विदेशी मेहमान डॉलर के रूप में मुद्रा दे रहे थे। नेक में भी कई जगह डॉलर ही इन सभी ने दिए।

जूते छुपाने पर कितने डॉलर मांगोगी…अंग्रेजी में सिखाकर लिए खूब मजे

विदेशी दूल्हे द्वारा बारात लाने पर दुल्हन के परिजन भी काफी आनंदित थे और ये भी शादी में खूब एंजाय कर रहे थे। दुल्हन की बुआ को सभी मिलकर नेक की राशि लेना सीखा रहे थे जिसमें सभी ने काफी मजे भी लिए। असल में अंग्रेजी न आने के कारण व मेहमानों को हिंदी न आने के चलते ​वार्तालाप में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में टूटी-फूटी अंग्रेजी भी काम कर रही थी। एक समस्या मुद्रा को लेकर थी क्योंकि विदेशी तो डॉलर में बात करते हैं, ऐसे में डॉलर में नेक लेने की बात हुई। बुआ को समझाया गया जूते चुराकर 500 डॉलर का नेक लेना है…।  

फोटो खींचवाने वालों का लग गया तांता…

विदेशी महिलाओं के साथ देशी महिलाओं का अपना अंदाज रहा।

31 जनवरी की शाम को जब रिसेप्शन हुआ तो इंदौर की काफी जनता इस कार्यक्रम में मौजूद थी। जैसे ही इतने सारे विदेशी मेहमानों को इन लोगों ने देखा तो उनके साथ फोटो ​खिंचवाने वालों का तांता लग गया। विदेशी मेहमान कहने लगे आज हम भी सेलिब्रिटी हो गए हैं। ये फोटो अब फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहे हैं।

भोजन कुछ तीखा था लेकिन पानी के साथ खाया जरूर

हैरिसन के परिजनों व दोस्तों को इंदौर का भोजन काफी अच्छा लगा। दूल्हे की बहन ने विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम को बताया कि हमें कुछ मिर्ची ज्यादा लग रही है लेकिन हम साथ में पानी की बोतल भी रख रहे हैं। जैसे ही तीखा लगता है तुरंत पानी पी लेते हैं।

पिता कहते रहे…एक दिन यहूदी मेरे घर आएंगे

जब नेहा का रिश्ता यहूदी परिवार से आया तो मिश्रा परिवार में किसी को ताज्जुब नहीं हुआ। इसके पीछे कारण नेहा के पिता पंडित श्रद्धानंद मिश्रा है जो कई सालों पहले से कहते थे कि मेरे घर यहूदी आएंगे। पंडित मिश्रा के करीबियों ने बताया कि जब नेहा 8वीं क्लास में रही होगी तभी उनके पिता ने कह दिया था कि उनके यहां यहूदी परिवार आएगा और उनके रिश्ते इजरायल से जुड़ेंगे। पंडित मिश्रा ने विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम को बताया कि जब नेहा ने अपने भाई के जरिए मुझ तक यह संदेश पहुंचाया कि वह हैरिसन से शादी करना चाहती है तब मुझे आश्चर्य नहीं हुआ। मैंने एक बार में ही हां कर दी क्योंकि यहूदियों से हमारे रिश्ते (सनातनियों के) काफी पुराने हैं। हम दोनों धर्मों (सनातन व यहूदी) को खत्म करने के काफी प्रयास हुए और हो ही रहे हैं। मेरी बेटी और जंवाई ने मिलकर एक नई इबारत लिखना शुरू की है जो भविष्य में इन दोनों धर्मों के लिए सुखद साबित होगी।

दुल्हन नेहा के पिता पंडित श्रद्धानंद मिश्रा व उनके सहकर्मी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page