बालक वर्ग में मप्र एवं बालिका वर्ग में हरियाणा की टीमें बनी विजेता

विहान हिंदुस्तान न्यूज

मध्यप्रदेश के बालकों ने राष्ट्रीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उसने गोवा की टीम को पराजित किया। बालिका वर्ग में हरियाणा ने हिमाचल प्रदेश को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। इस 36 वीं राष्ट्रीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन खरगोन में किया गया था।

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी बोरावां के खेल मैदान पर नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। पुरस्कार वितरण समारोह नेशनल नेटबॉल डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष हरिओम कौशिक, विजेन्द्र सिंह जनरल सेक्रेटरी नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इण्डिया, मुख्य अतिथि कैप्टन डॉ. मनीष जायसवाल, उपाध्यक्ष मप्र नेटबॉल फेडरेशन एवं वरिष्ठ खेल अधिकारी राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय इन्दौर नोडल , रविन्द्र हार्डिया जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग शाजापुर, गिरीश गौडा, अमित अरोड़ा, डॉ. अतुल उपाध्याय एवं डॉ. सुनील सुगंधी उपाध्यक्ष आयोजन समिति के आतिथ्य में संपन्न हुआ । अतिथियों ने विजेता टीमों को सम्मानित कर पुरस्कार वितरण किये।
4 दिवसीय 36 वीं राष्ट्रीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता ( बालक एवं बालिका ) में विजेता रही टीमों को आमंत्रित अतिथियों ने सम्मानित कर पुरस्कार सौंपे । बालक वर्ग में मप्र की टीम एवं बालिका वर्ग में हरियाण की टम विजेता बनी । बालक वर्ग में गोवा की टीम एवं बालिका वर्ग में हिमाचल प्रदेश की टीम प्रथम रनर-अप (द्वितीय स्थान पर) रही । बालक वर्ग में हरियाणा एवं केरल की टीम एवं बालिका वर्ग में कर्नाटक एवं केरल की टीम द्वितीय रनरअप (तृतीय स्थान पर) रही ।

शिक्षा के साथ ही निमाड़ की होगी खेलों से पहचान – अरूण यादव
मुख्य संरक्षक एवं पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने सभी विजेता टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएॅ देते हुए अपने संदेश में कहा कि आज हमारा निमाड शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी होकर अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर चुका है साथ ही अब स्पोर्ट्स के क्षेत्र में अभी पहचाना जाने लगा है । हमारी सदैव कोशिश रहती है कि हम विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधायें मुहैया करायें । राष्ट्रीय नेटबाल स्पर्धा का आयोजन संस्था के साथ ही निमाड़ के लिए भी गौरव का विषय है । म.प्र. के पूर्व कृषि मंत्री एवं कसरावद विधायक सचिन यादव ने भी सभी विजेता टीमों को बधाई एवं शुभकामनाये दी । उन्होनें अपने संदेश में कहा कि बचपन से मेरी भी स्पोर्ट्स में विशेष रूचि है और मैं क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान करने के लिए सदैव प्रयासरत रहता हूॅ । यह राष्ट्रीय आयोजन हमारे खरगोन जिले एवं कसरावद के लिए गर्व की बात है । 
समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं पारंपरिक पूजन के साथ हुआ । तत्पश्चात अतिथियों हरिओम कौशिक, मनीष जायसवाल, रविन्द्र हार्डिया ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया । अपने संबोधन में श्री कौशिक ने सभी खिलाड़ियों के खेल भावना खेलने एवं एकसाथ रहने की बात की तथा साथ ही चयन समिति को निर्देशित किया कि सही प्रारूप में खिलाड़ियों की भर्ती की जाए और जो योग्य खिलाड़ी है उनको उनके अधिकार मिले और ऐसे खिलाड़ियों की भर्ती न हो । उन्होनें महाभारत काल का उदाहरण लेकर सभी प्रतिभागियों को ज्ञान , मेहनत और अनुशासन में रहने की सलाह दी । इस अवसर नेशनल नेटबाल फेडरेशन एवं मप्र नेटबाल एसोसिएशन के पदाधिकारी, अधिकारिक पैनल , जेआयटी बोरावां के स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रो. कपिल शाह, स्वपनिल वराडे एवं संस्था के स्टॉफ का सराहनीय योगदान एवं संस्था द्वारा उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की गई । आभार मप्र नेटबॉल एसोशिएसन के सचिव लक्ष्मण दातिर ने किया ।

 

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page