कालेज में 2 करोड रूपये से ज्यादा के घोटाले में प्रशासकीय अधिकारी निलंबित

विहान हिंदुस्तान न्यूज
इंदौर के महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय स्नातकोत्तर कालेज (न्यू जीडीसी) में हुए दो करोड रूपये से ज्यादा के घोटाले में आज उच्च शिक्षा विभाग ने प्रशासनिक अधिकारी डा. राजेश पाठक (प्राध्यापक, रसायनशास्त्र) को निलंबित कर दिया है। वैसे इस घोटाले के मुख्य आरोपी अभी बचे हुए हैं और कानून के लचीलेपन का फायदा उठा रहें हैं। वैसे उच्च शिक्षा विभाग ने डा. पाठक को निलंबित कर उन प्रशासनिक अधिकारियों को भी संदेश दे दिया है कि वे प्राचार्य द्वारा किये जा रहे घोटाले में सहमति न दे।
न्यू जीडीसी कालेज में जिस तरह से शासकीय धन को हानि पहुंचाई गई है वह म.प्र. के कालेजों में किये गए अब तक के बड़े घोटालों में से एक है। हालांकि म.प्र. ही नहीं भारत के किसी कालेज में अब तक के सबसे बड़े घोटाले की पोल खुलना अभी शेष है जो म.प्र. का ही है। न्यू जीडीसी कालेज के घोटाले की बात करें तो यहां की राशि से बाथ टब से लेकर लाखों रुपए मूल्य की ट्यूबलाइट खरीदी गई जो कालेज में आई ही नहीं। जांच के दौरान यह मामला सही भी पाया गया। इस मामले में कुछ आरोपी तो सेवानिवृत्त हो गए हैं हालांकि सरकार ने उनपर शिकंजा कस दिया है।
इस घोटाले के समय कालेज की प्राचार्य कुसुमलता निंगवाल थी जिन्हें फिलहाल न्यायालय से कुछ राहत मिली हुई है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page