ओलिंपिक का विरोध करने के लिए जापानियों ने निकाले विज्ञापन, कहा क्या डंडे से भगाए कोरोना

विहान हिंदुस्तान न्यूज

करीब दो माह बाद जापान में ओलिंपिक होना है जिसको लेकर देश के कई लोग विरोध कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है वर्तमान में पूरा ध्यान कोरोना से लड़ने में दिया जाना चाहिए, खेलों का आयोजन कराना बिल्कुल गलत होगा। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है लोग घरों में मर रहे हैं और अस्पताल कोरोना के मरीजों से भरे पड़े हैं। ऐसे में हम अस्पताल छोड़कर खेलगांव में ड्यूटी देने कैसे जाएं?ओलिंपिक का विरोध करने के लिए यहां के लोगों ने अलग ही तरह का विरोध प्रदर्शन किया है। इन्होंने अखबारों में एक विज्ञापन दिया है जो दूसरे विश्व युद्ध के समय के बच्चों का है। इसमें बच्चे डंडा लेकर युद्ध का अभ्यास कर रहे हैं। उस समय यह अभ्यास अमेरिका के खिलाफ युद्ध के लिए किया जाता था। लोगों का कहना है अब लड़ाई अमेरिका से नहीं कोरोना से है। क्या कोरोना को हम डंडे से भगाए? न तो कोरोना का इलाज है और न ही टीके। अस्पतालों में मरीज भरे पड़े हैं और कई तो घरों पर रहकर ही अपना इलाज करवाने पर मजबूर हैं। ऐसे में स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी खेलगांव में लगाई जा रही है जहां खिलाड़ियों को इन्हें देखना है। डॉक्टर्स, नर्स या अन्य पैरामेडिकल स्टाफ का कहना है हम ऐसे समय में खेलगांव कैसे जाएं जब अस्पतालों में मरीज हैं। हमारी ड्यूटी पहले मरीजों का इलाज करने की है। ओलिंपिक खेल तो अगले साल भी हो सकते हैं लेकिन बीमारी से तो अभी लड़ना होगा। बताया जाता है ओलिंपिक को लेकर जहां विरोध चल रहा है वहीं ओलिंपिक के आयोजन अभी कराने को लेकर भी दबाव बना हुआ है। बात यहां तक आ गई है कि ओलिंपिक तय समय पर हो या फिर इसे इस बार कराया ही न जाए।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page