महू कॉलेज ने की शुरुआत तो देखते ही देखते एनसीसी कैडेट्स के लिए लगने लगे वैक्सीन कैंप

भेरूलाल पाटीदार कॉलेज में वैक्सीन लगवाता एनसीसी कैडेट

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

पुलिस और होमगाडर्स के जवान जब सेवाकार्य में कम पड़ जाते हैं तब सरकार को एनसीसी कैडेट्स से ही प्रबंधन की आस रहती है। हर बार इन कैडेट्स ने अपनी जिम्मेदारी को पूरे अनुशासित तरीके व भरपूर उत्साह के साथ निभाया भी है। देश में एनसीसी कैडेट्स का अपना अलग ही महत्व है। यही देखकर भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू में एनसीसी कैडेट्स के लिए विशेष रूप से कोरोना वैक्सीनेशन का शिविर आयोजित किया गया जिसे इतना सराहा गया कि अब मध्यप्रदेश ही नहीं देश के अन्य स्थानों पर भी ये शिविर आयोजित होने लगे हैं। संभव है भारत सरकार भी इस दिशा में जल्द ही कोई कदम उठाते हुए एनसीसी कैडेट्स को वैक्सीन में प्राथमिकता दे।

भेरूलाल पाटीदार महाविद्यालय में पदस्थ मेजर डॉ. संजय सोहनी ने अपने कॉलेज के एनसीसी छात्रों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाने की इच्छा जाहिर की। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. शोभा जैन व प्रशासनिक अधिकारी डॉ. एम.एल. उपाध्याय ने डॉ. सोहनी के प्रस्ताव की सराहना करते हुए तुरंत ही अपनी रजामंदी दे दी। 4 जून को जब यह वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया तो 40 कैडेट्स ने टीके लगवाए। कई लोगों ने खासकर एनसीसी कैडेट्स व उनके परिजनों ने कैंप को बेहतर सोच बताकर अपना समर्थन दिया। डॉ. सोहनी 9 एमपी बटालियन से जुड़े हैं। बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल पंकज अत्री ने वैक्सीन कैंप को लेकर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने इसकी जानकारी मेजर जनरल संजय शर्मा (एडिशनल डायरेक्टर जनरल, म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ एनसीसी निदेशालय) और इंदौर ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एच.आर. देसाई को भी दी जिन्होंने इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए कहा। कर्नल पंकज अत्री के प्रोत्साहन से अब 9 एमपी बटालियन के सभी एनसीसी अधिकारियों ने अपने महाविद्यालय या संस्था में वैक्सीन कैंप लगाने को लेकर काम शुरू कर दिया है। उधर, 1 एमपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी इंदौर के कमान अधिकारी कर्नल भूषण ओक ने 6 जून को नूतन हायर सेकंडरी स्कूल इंदौर में कैडेट्स के लिए वैक्सीन कैंप लगाया। कई अन्य जिलों में भी इस तरह के वैक्सीन कैंप लगाए जाने हैं जिससे एनसीसी कैडेट्स को काफी फायदा होगा। कोरोना वायरस की आगामी तीसरी लहर के अंदेशे को देखते हुए एनसीसी कैडेट्स की एक फौज सेवाकार्य के लिए तैयार रहेगी क्योंकि तब तक दो टीके इन्हें लगाए जा चुके होंगे। नीति आयोग के अनुसार भारत में सितंबर-अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page