श्मशान घाट में जगह कम पड़ने लगी तो बगीचों में अंतिम संस्कार की तैयारी

विहान हिंदुस्तान न्यूज

दिल्ली अब पूरी तरह से कोरोना वायरस के आगोश में समाती चली जा रही है। यहां लगातार हो रही मौतों ने सरकार की कोरोना से निपटने की तैयारियों की पोल खोल दी है। बताया जाता है यहां हर चार मिनट में एक मौत हो रही है। शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट कम पड़ गए हैं जिससे सरकार अब बगीचों का इस्तेमाल श्मशान घाट के रूप में करने जा रही है।देश की राजधानी के सराय काले खां में आलम यह है कि श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए शवों की लाइन लगी है। यदि समय पर शवों का क्रिया कर्म नहीं किया गया तो इससे बीमारी और फैलने का खतरा है। यहीं कारण है कि सरकार ने अब बगीचों को अंतिम संस्कार के लिए तैयार करने की योजना बनाई है। इसी तारतम्य में सराय काले खां में पार्क में अंतिम संस्कार करने के लिए प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं। वर्तमान में यहां 20 प्लेटफॉर्म तैयार किए जा रहे हैं। पार्क के दूसरे हिस्से में भी प्लेटफॉर्म बनाने का काम चल रहा है। इस हिस्से में 50 प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया है। लकड़ी की व्यवस्था भी यहां पहले से ही की जाएगी ताकि शवों का दाह संस्कार करने में दिक्कत न आए। इस पार्क में लोग घूमने आते थे जिन्हें अब मना कर दिया गया है। कुछ लोगों का आरोप है कि वे यहां निवास करते हैं जिससे शवों की जलने की प्रक्रिया से उन्हें नुकसान होगा।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page