शहर में कोचिंग क्लासेस फिर से प्रारंभ करने को लेकर मंत्री से की मुलाकात


विहान हिंदुस्तान न्यूज
कोरोना के चलते पिछले करीब सवा साल से बंद पड़ी कोचिंग क्लासेस के संचालकों के बुरे हाल हैं। ऐसा नहीं की सिर्फ कोचिंग क्लासेस संचालक ही परेशान है बल्कि छात्र व उनके पालकों के साथ वे लोग भी दिक्कतों में आ गए हैं जिन्होंने किसी कोचिंग संचालक को अपना भवन किराए से दे रखा है। इन्हीं बातों को लेकर इंदौर कोचिंग आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि दांगी के साथ प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मंत्री तुलसीराम सिलावट के साथ कलेक्टर इंदौर मनीष सिंह से भी मिला।
रवि दांगी ने बताया कि मंत्री व कलेक्टर के समक्ष हमने सारी स्थितियां बताई। हमारी बात सुनकर मंत्री व कलेक्टर दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि कोचिंग क्लासेस संचालकों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्र से इस संबंध में चर्चा की जाएगी। यदि उनकी सहमति होती है तो कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कोचिंग क्लासेस प्रारंभ की जा सकती है। साथ ही इन्होंने यह भी कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग व वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित भी करें। श्री दांगी के साथ मोहित यादव, महावीर जैन, लखन यादव, देवेंद्र, एल.बी. प्रसाद व नंदलाल यादव भी उपस्थित थे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page