जरा सहन कर लें : सरकार ने कहा कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई


विहान हिंदुस्तान न्यूज
आपकों ये हैडिंग पढ़कर हो सकता है बड़ा दुख हो या गुस्सा आए। मानव स्वभाव में ऐसा होना जायज भी है कि कोई आपके सामने झूठ परोसे और आप की कुछ प्रतिक्रिया हो चाहे वह प्रतिक्रिया खुलकर बाहर आए या फिर आप उसे किसी तरह पचा जाए। केंद्र सरकार का एक झूठ ऐसा ही हम आपको बताने जा रहे हैं। आप इसे झूठ समझे या सरकार की नाकारागिर्दी। राज्यसभा में सरकार ने स्पष्ट किया है कि कोरोना की दूसरी लहर में एक भी मरीज की मौत आक्सीजन की कमी से नहीं हुई है। सरकार ने यह जरूर माना कि पहली लहर की अपेक्षा दूसरी लहर में आक्सीजन की डिमांड ज्यादा थी।
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल के प्रश्न के जवाब में सरकार ने यह जवाब दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में एक भी मौत आक्सीजन की कमी से नहीं हुई है। कोरोना से होने वाली मौतों की जानकारी नियमित आधार पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को देते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है हमें राज्य या किसी केंद्र शासित प्रदेश ने यह जानकारी नहीं दी कि कोरोना की दूसरी लहर में किसी मरीज की मौत आक्सीजन की कमी के कारण हुई हो। वैसे स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया कि पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में मेडिकल आक्सीजन की डिमांड काफी बढ़ गई थी। पहली लहर में जहां 3095 मीट्रिक टन आक्सीजन की डिमांड थी तो वहीं दूसरी लहर में यही डिमांड 9000 मीट्रिक टन तक पहुंच गई। सरकार ने बताया कि दूसरी लहर में केंद्र की ओर से 28 मई तक राज्यों को 10250 मीट्रिक टन आक्सीजन की सप्लाई की गई। सबसे ज्यादा 1200-1200 मीट्रिक टन आक्सीजन महाराष्ट्र और कर्नाटक को दी गई जबकि दिल्ली को 400 मीट्रिक टन आॅक्सीजन दी गई।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page