12 से 17 साल तक के बच्चों को वैक्सीन का रास्ता साफ, माडर्ना को मिली मंजूरी


विहान हिंदुस्तान न्यूज
उन परिवारों के लिए खुशी की बात है जिनके यहां 12 से 17 साल की उम्र के बच्चे हैं। आपको बता दे कि यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने माडर्ना को कोविड-19 वैक्सीन को लेकर इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए अनुमति दे दी है। यह पहला मौका है जब माडर्ना को 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए शॉट को अधिकृत किया गया है। पहला टीका लगने के बाद चार सप्ताह बाद इसका दूसरा डोज दिया जाएगा।
यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी का कहना है कि 12 से 17 साल की आयु के 3700 से अधिक बच्चों में शोध करने के बाद पता चला है कि माडर्ना वैक्सीन बेहतरीन एंटीबॉडी के रूप में रिस्पांस दे रही है। यूरोप में यह वैक्सीन एडल्ट्स को दी जा रही है। यदि भारत को लेकर बात करें तो पिछले महीने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल आॅफ इंडिया ने माडर्ना वैक्सीन को भी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी। वैक्सीन की डोज भारतीय दवा निर्माता कंपनी सिप्ला द्वारा आयात की जाएगी। उधर, फाइजर और उसके जर्मन पार्टनर बायोएनटेक द्वारा बनाई गई वैक्सीन उत्तरी अमेरिका और यूरोप में बच्चों के लिए एकमात्र विकल्प रही है। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन इस बारे में विचार कर रहा है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए माडर्ना वैक्सीन के उपयोग को बढ़ाया जाए या नहीं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page