फोटो पोस्ट करने के कुछ ही मिनट बाद लैंडस्लाइडिंग में हुई मौत


विहान हिंदुस्तान न्यूज
वह काफी एनर्जिटिक थी। पहली बार अकेले घर से निकली थी हिमालय की तराइयों में घूमने के लिए। इंडो-तिब्बत बार्डर के बोर्ड के समीप खड़े होकर फोटो खींचवाई जिसमें पीछे पहाड़ी पर काफी प्राकृतिक सौंदर्य बसरा पड़ा था। वहीं से खड़े-खड़े इस फोटो को उसने ट्वीट किया और लिखा भारत के उस आखिरी पाइंट पर खड़ी हूं जिसके आगे जाने की नागरिकों को अनुमति नहीं है। इस जगह से करीब 80 किलोमीटर दूर तिब्बत का बॉर्डर है जिस पर चीन ने अवैध कब्जा कर रखा है। फोटो पोस्ट करने के कुछ ही मिनट बाद जिस वाहन में वह बैठी वह समीप की पहाड़ी से आने वाले पत्थरों में दब गई।
यह घटना है हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की और हम बात कर रहे हैं जयपुर से यहां आई डॉक्टर दीपा शर्मा की। फोटो ट्वीट करने के कुछ ही देर बाद वे उस टेंपो ट्रेवलर में बैठी जिसे वापस जाना था। यह टेंपो ट्रेवलर भूस्खल के कारण इतनी क्षतिग्रस्त हो गई कि उसमें बैठी डॉ. दीपा सहित नौ लोगों की मौत हो गई। 34 साल की डॉक्टर दीपा डायटिशियन थी और पहली बार अकेले घूमने निकली थी। जिस फोटो को उन्होंने मौत से कुछ देर पहले शेयर किया उन्हें यह नहीं पता था वह उनकी जींदगी का आखिरी फोटो होगा और यह यात्रा भी उनके जीवन की आखिरी यात्रा होगी। कुछ देर पहले जो लोग उनके फोटो पर खूबसूरत से कमेंट कर रहे थे जैसे ही उन्हें डॉक्टर दीपा की मौत की खबर लगी वे दुखी हो गए। फिर श्रद्धांजलि देना शुरू हो गए। हिमाचल प्रदेश के सीएम ने जयराम ठाकुर ने घटना की जानकारी ली और राहत कार्य पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम फंड से मृतकों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page