पोर्न की साइड खोलने वालों को पुलिस का नोटिस, फर्जीवाड़े में ही कमा गए 40 लाख रुपये


विहान हिंदुस्तान न्यूज
पैसा कमाने के लिए लोग कितना दिमाग लगाते हैं यह आए दिन अलग-अलग खबरों से पता चलता है। कुछ इस तरह का ही दिमाग तीन शातिरों ने पोर्न साइड देखने वालों को शिकंजे में लेने को लेकर को लगाया। इन्होंने पुलिस के नाम का एक फर्जी नोटिस बनाया जिससे ये लोगों को डराकर पैसा वसूल रहे थे। अभी तक इनके पास हुए ट्रांजेक्शन से लगभग 40 लाख रुपया आना बताया गया है और एक हजार से ज्यादा लोगों को ये ठग चुके हैं। हालांकि अभी तक कोई भी पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंचा है।
दरअसल जब इंटरनेट पर पोर्न सर्च किया जा रहा है तो ब्राउजर में एक पॉपअप के साथ पुलिस का नोटिस भी देखा जा रहा है। इसमें लिखा होता है आप पोर्न देख रहे हैं ये अपराध है, 3000 रुपया जुर्माना भरना होगा वरना आपका कम्प्यूटर ब्लॉक हो जाएगा। जब इस नोटिस को लेकर पुलिस को सूचना मिली तो उसने तफ्तीश शुरू की। पुलिस को इस नोटिस की जानकारी भी सोशल मीडिया से मिली जिसपर संज्ञान लेकर उसने काम शुरू किया। जांच में तीन लोगों के नाम सामने आए। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस सायबर सेल ने इस मामले में गैब्रियल जेम्स और राम सेलवन को चेन्नई से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा धिनुषनाथ को त्रिची से गिरफ्तार किया है। धिनुषनाथ का भाई कंबोडिया में रहता है जहां से वह इन्हें टेक्नीकल सपोर्ट करता था।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page